ISL 2: FC गोवा ने चैम्पियन कोलकाता को 1-1 से बराबरी पर रोका
ISL 2: FC गोवा ने चैम्पियन कोलकाता को 1-1 से बराबरी पर रोका
Share:

गोवा : इंडियन सुपर लीग (ISL) के दूसरे सीजन में बीते दिन यानि कि कल FC गोवा और मौजूदा चैंपियन एटलेटिको डि कोलकाता (ATK) के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस शानदार मुकाबले में मौजूदा चैंपियन एटीके को एफसी गोवा ने फुटबॉल टूर्नामेंट में 1-1 से बराबरी पर रोक दिया। इस दौरान भारतीय राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी अराता ‘मैन ऑफ द मैच’ चुने गए।

एटलेटिको डि कोलकाता ने 13वें मिनट में अराता इजुमी की वाली पर किए गए गोल से बढ़त बनाने में सफल हुए,  जबकि जिको की कोचिंग वाली टीम गोवा की ओर से कीनन अलमीडा ने 81वें मिनट में बराबरी करने वाला गोल दागा। अब एटलेटिको डि कोलकाता और गोवा और दोनों के दो मैचों में 4-4 अंक हो गए हैं। इन दोनों ने एक मैच में जीत और एक में ड्रॉ खेला है। 

एटलेटिको डि कोलकाता बलजीत साहनी को विरोधी टीम के डिफेंडर ग्रेगरी एरनोलिन को सिर से मारने के कारण लाल कार्ड बताया गया। इस शानदार मुकाबले में गोवा की टीम ने काफी दबाब बनाया था। 

जापान में जन्में भारतीय राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी अराता को उनके गोल के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -