ISIS के खिलाफ भारतीय मुस्लिम संगठनो के फतवे का अमेरिका ने किया स्वागत
ISIS के खिलाफ भारतीय मुस्लिम संगठनो के फतवे का अमेरिका ने किया स्वागत
Share:

वाशिंगटन : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के खिलाफ फतवा जारी करने वाले भारत के मुस्लिम संगठनो का साथ देते हुए अमेरिका में उनके फतवे का स्वागत किया है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हेलेना व्हाइट ने बताया कि, "भारत में मुस्लिम समुदाय के नेताओं और धर्मगुरुओं द्वारा ISIS के खिलाफ जारी किए गए फतवे का हम स्वागत करते है." गौरतलब है कि भारत के इस्लामिक विद्वानों द्वारा आतंकी संगठन आईएसआईएस का जमकर विरोध किया गया है। इस विरोध में 1050 मुफ्ती शामिल हैं। इन लोगों द्वारा कहा गया है कि यह संगठन बेगुनाहों की हत्या करने वाला संगठन है।

आतंकी संगठन द्वारा पोस्ट की जाने वाली हत्याओं की तस्वीरों और वीडियो को विद्वानों ने गैर इस्लामिक व शरीयत के विरूद्ध बताया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिस तरह से ISIS वीडियो जारी करता रहा है वह गैर इस्लामी है और यह शरीयत के विरूद्ध है। ISIS के खिलाफ फतवा जारी करने वालों में दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम, अलेमा काउंसिल आॅफ इंडिया, अजमेर दरगाह, निजामुद्दीन औलिया, दरगाह, दारूल उलूम मोहम्मदिया, जमीयत - उल - उलेमा महाराष्ट्र, जमीयत अहले मुंबई, रजा अकैडमी, आॅल इंडिया तंजीम अमय - ऐ - मस्जिद, आमिल साहब दाऊदी बोहरा, सैयद जाहिर अब्बास रिजवी जैनबिया और मोइन अशरफ साहब कछोछा दरगाह आदि शामिल हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -