ट्रैन से काटने जा रहे पिता को बचाने दौड़ा बेटा, दोनों की मौत

धनबाद। धनबाद स्थित आद्रा डिविजन के रेलवे ट्रैक पर दर्दनाक घटना हुई। विवाद के चलते आत्महत्या करने जा रहे पिता को बचाने पीछे से जा रहा बेटा भी बाप के साथ मौत के मुह में समां गया। घटना गुरुवार की सुबह की है जब ट्रेन से कटकर पिता-पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने बताया की पारिवारिक विवाद के कारण पिता ने ट्रेन से कटने की जिद ठानी ली थी। पिता घर से निकल कर ट्रेन से कटने चले गए थे। उन्हें बचाने के लिए पीछे से उनका बेटा दौड़ा।

पिता को बचाने के इस क्रम में बेटा भी ट्रेन से कट गया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना गोमो जंक्शन के समीप गुनघसा गांव की है। पिता तुलसी गोस्वामी और बेटा योगेश गोस्वामी दोनों गुनघसा गांव के रहने वाले थे। घटनास्थल पर पहुंची रेलवे पुलिस ने दोनों के शवों को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक इस बात की जानकारी नही मिल पाई है की विवाद की वजह क्या है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले कर दिए है। प्रकरण दर्ज कर पुलिस जाँच कर रही है।

न्यूज ट्रैक वीडियो

Most Popular

- Sponsored Advert -