बच्चों की खुशियों के लिए अपनी इच्छा तक को कुर्बान कर जाते है पिता … हैप्पी फादर्स डे
बच्चों की खुशियों के लिए अपनी इच्छा तक को कुर्बान कर जाते है पिता … हैप्पी फादर्स डे
Share:

1- हैप्पी फादर्स डे

2- न हो तो रोती हैं जिदे, ख्वाहिशों का ढेर होता हैं,

पिता हैं तो हमेशा बच्चों का दिल शेर होता हैं..

3- पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया,

शतरंज की उस जीत को मैं अब समझ पाया.

4- नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,

ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं.

5- हँसते हैं हंसाते हैं मेरे पापा,

मेरे लिये खुशिया लाते हॆ मेरे पापा.

जब मे रुठ जाती हूँ,

तो मनाते हे मेरे प्यारे पापा.

गुडिया हु मे पापा की,

ओर मेरे सब से प्यारे दोस्त हॆ पापा,

6- मेरे होठों की हँसी मेरे पापा की बदोलत है,

मेरी आँखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,

पापा किसी खुदा से कम नही

क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है.

7- धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है

जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है

हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है

उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है|

8- पापा मिले तो मिला प्यार,

मेरे पापा मेरा संसार,

खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार

मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार

हैप्पी फादर्स डे

9- दुनिया की भीड़ में

सबसे करीब जो है,

मेरे पापा मेरे खुदा

मेरी तकदीर वो है..

हैप्पी फादर्स डे

10- पापा हैं मोहब्बत का नाम,

पापा को हज़ारों सलाम,

कर दे फ़िदा ज़िन्दगी,

आये जो बच्चों के काम

हैप्पी फादर्स डे

11- मेरी रब से एक गुज़ारिश है,

छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,

रहे जीवन भर खुश मेरे पापा

बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है.

हैप्पी फादर्स डे

12- दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिफर अपने बच्चों की फ़िक्र वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता. हैप्पी फादर्स डे

13- एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए, जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं है।

पिता सदा हमारा ध्यान रखते हैं और निस्वार्थ प्यार करते हैं।

हैप्पी फादर्स डे

14- बच्चों की खुशियों के लिए अपनी इच्छा तक को कुर्बान कर जाते है पिता … हैप्पी फादर्स डे

15- दुनिया में केवल पिता ही एक ऐसा इंसान है, 

जो चाहता है कि मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हों .

हैप्पी फादर्स डे

सिद्धार्थ शुक्ला ने किया था हाई हील्स पहनकर रैंप वॉक, देखें वीडियो

रामायण में ऐसे हुआ था कुंभकरण का एपिसोड शूट

22 जून से देहरादून खुलेगा आरटीओ, ड्राइविंग लाइसेंस के लिए करना होगा इंतजार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -