Fathers Day : अपने प्यारे पापा को भेजे यह प्यारे quotes और images बन जायेगा उनका दिन
Fathers Day : अपने प्यारे पापा को भेजे यह प्यारे quotes और images बन जायेगा उनका दिन
Share:

1- हैप्पी फादर्स डे

2- सबसे प्यारा कौन है?

पापा मेरे पापा..!! 

3- बेमतलब सी इस दुनिया में वो ही हमारी शान है,

किसी शख्स के वजूद की ‘पिता’ ही पहली पहचान है..!!

4- मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,

मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में..!!

5- मेरी छोटी छोटी ख्वाइश पर,

तुम जान लुटाते हो पापा..!! 

6- परिवार के चेहरे पे ये जो मुस्कान हसती है,

“पिता” ही है जिसमे सबकी जान बस्ती है..!!

7- मेरी शौहरत मेरे पिता की वजह से है..!!

8- एक पिता सौ स्कूल मास्टरों से बड़ा होता है..!! 

9- दिमाग में दुनिया भर की टेंशन और दिल में सिर्फ अपने बच्चों की फ़िक्र,

वो शख्स और कोई नहीं वो हैं पिता..!! 

10- काश मैं इस काबिल बन जाऊं कि,

मेरे पापा मेरे नाम से जाना जाए..!!

11- मेरी छोटी सी ख़ुशी के लिए,

सब कुछ सहन कर जाते है मेरे पापा..!!

12- मेरे पिता ने मुझे सबसे महान तोहफा दिया जो कोई किसी को दे सकता है,

उन्होंने मुझपर विश्वास किया..!! 

13- हमारे पिताजी धरती पे भगवान् के जैसे है..!!

14- कद्र करो माता-पिता की,

उनकी दुआओं में बहुत ताकत है..!!

15- पिता वो अनमोल रिश्ता होता हैं जिसके गुस्से में प्यार होता हैं,

डांट में अपनापन होता हैं..!! 

16- प्यार से गोद में उठाते हैं,

हर खुशी की वजह बन जाते हैं..!! 

17- मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में , मैंने देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में..

18- नसीब वाले है जिनके सर पर पिता का हाथ होता है, ज़िद पूरी हो जाती है सब गर पिता का साथ है.

19- पापा मिले तो मिला प्यार, मेरे पापा मेरा संसार, खुदा से मेरी इतनी सी दुआ है इस बार मेरे पापा को मिले खुशियाँ अपार

20- जिनकी उँगली थाम कर , चलना सीखे पाँव बनी रहे उस पिता की हम पर ठण्डी छाँव..

Good Evening Quotes : हर सूर्यास्त एक नई सुबह का वादा लेकर आता है

Maharana Pratap : महाराणा प्रताप के सुविचार एवं अनमोल वचन

यहाँ देखे साई बाबा के 20 अनमोल विचार

 
रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -