छह हफ्तों से कोमा में था यह पिता, बेटी का गाना सुन मुस्कुराया
छह हफ्तों से कोमा में था यह पिता, बेटी का गाना सुन मुस्कुराया
Share:

मेनचेस्टर : अपनी एक चार साल की बेटी के द्वारा गाये गए गाने का वीडियो देखकर पिछले छह हफ्तों से कोमा में पड़े पिता ने मुस्कुराया व वे कोमा से भी बाहर आ गए है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मेनचेस्टर (इंग्लैंड) के रहने वाले मैथ्यू पार्क्स (38) अपनी पत्नी पामेला व चार साल की बेटी के साथ स्पेन के माजोर्का में छुट्टियां बिताने गए थे वहां वे बीमार हो गए और उनकी हालत बिगड़ती गई। उनके अंगों ने काम करना बंद कर दिया (मल्टी आर्गन फैल्युअर) तो कोमा में चले गए। जब मैथ्यू को उनकी पत्नी मेनचेस्टर आ गई व वायदेनशाव के एक अस्पताल में भर्ती कराया तथा इस दौरान वहाँ के डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू किया इस दौरान मैथ्यू पर इलाज का असर कम हो रहा था व इससे पामेला काफी दुखी: थी. हालांकि परेशान पत्नी पामेला को जब कुछ नहीं सूझा तो उसने अपनी चार साल की बेटी के गाने का वीडियो जो उसके फोन में था वह मैथ्यू के पास जाकर चलाया। 

इस वीडियो को देख मैथ्यू ने न केवल आंखें खोलीं बल्कि वह इसे देखकर मुस्कुराने भी लगा। वीडियो में कार में बैठी उनकी चार साल की बेटी सोफिया एक गाना गा रही थी। पामेला ने मैथ्यू को बताया कि वे अस्पताल में क्यों भर्ती हैं. व यह सब देखकर मैथ्यू की नर्स ने भी ख़ुशी जाहिर की पामेला व मैथ्यू के तीन बच्चे है. पामेला ने कहा की मैथ्यू जब स्पेन में थे तो उनकी गर्दन मे संक्रमण हो गया जो धीरे-धीरे बढ़ गया। इसके कारण वे निमोनिया के शिकार हो गए, तथा संक्रमण बढ़ने के कारण मैथ्यू के अंगों ने काम करना बंद कर दिया. वे कोमा में चले गए. वहीं मैथ्यू का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा की मैथ्यू को कास्टलमैन रोग हुआ था जो बहुत ही कम लोगों को होता है. इस रोग से लसिका (लिम्फ) में गांठ हो जाती है तथा आगे जाकर यह इंसान के लिए मौत का कारण बन जाती है. 


 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -