बेटियों की शादी से पहले हुई पिता की मौत, पुलिसकर्मियों ने किया कन्या दान
बेटियों की शादी से पहले हुई पिता की मौत, पुलिसकर्मियों ने किया कन्या दान
Share:

राजसमंद: राजस्थान के मेवाड़ इलाके में पुलिसकर्मियों ने अपने दिवंगत साथी की बेटियों के विवाह में 2 लाख 121 रुपये का कन्यादान  कर बड़ा दिल दिखाया है. इनके साथी हेड कांस्टेबल मांगीलाल सरगरा कैंसर की बिमारी से जूझ रहे थे. रविवार को मांगीलाल की 2 बेटियों का विवाह था. लेकिन भाग्य को कुछ और ही मंजूर था. बेटियों के विवाह से 6 दिन पहले उनके पिता मांगीलाल कैंसर के आगे जिंदगी की जंग हार गए. रविवार शाम को विवाह हुआ  तो उनके पिता के साथियों ने 2 लाख 121 रुपये इकट्‌ठा कर कन्यादान कर दिया. यह देखकर दोनों बहनें भी अपने आंसू नहीं रोक सकी.

खबरों की माने तो कैंसर पीड़ित हेड कॉन्स्टेबल मांगीलाल सरगरा कांकरोली थाने में कार्यरत थे. उनकी बेटी ममता और कविता की 28 नवंबर को विवाह तय किया गया था. पूरा परिवार शादियों की तैयारी में लगा हुआ था. लेकिन कैंसर पीड़ित मांगीलाल की बेटियों के विवाह से 6 दिन पूर्व मौत हो गई. परिवार में खुशी का माहौल गम में परिवर्तित हो गया. 28 नवंबर को देसूरी में सादगी भरे समारोह में बेटियों ममता और कविता ने फेरे लिए.

साथी की मौत से थाना स्टाफ भी सहम गया: खुशी के अवसर पर पहले साथी की मौत से कांकारोली पुलिस थाने का स्टाफ भी सन्न रह गए. लेकिन उन्होंने खुद का संभालते हुये पीड़ित परिवार की खुशियां लौटाने के बारें में सोचा. कांकरोली थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक जसवंतसिंह, कांस्टेबल दिनेश कुमार, अरविंद कुमार, जीत राम और लीलादेवी विवाह में पहुंचे. उन्होंने 2 लाख 121 रुपये का कन्यादान दिया.

23 नवंबर को हुई थी मांगीलाल की मौत: मिली जानकारी के अनुसार कांकरोली थाना प्रभारी योगेन्द्र व्यास ने कहा है  कि मुंह के कैंसर के चलते फरवरी से मांगीलाल सरगरा छुट्टी पर चल रहे थे. उनकी बेटी की शादी में कन्यादान कर थाने के स्टाफ ने अपना कर्तव्य पूरा किया.

जज की दरियादिली, गरीब छात्रा के IIT में दाखिले के लिए दी फीस

शार्दुल ठाकुर की सगाई में पहुंचे रोहित शर्मा ने अनोखे अंदाज़ में दी बधाई

केंद्र सरकार ने ओमिक्रॉन प्रभावित देशों को टीके की सहायता प्रदान की

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -