राजस्थान : राजस्थान के भरतपुर जिले के भुसावर थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक पिता को अपनी ही बेटी कि हत्या करने के प्रयास में गिरफ्तार किया है. गांव बाछरैन में एक शराबी ने शराब के लिए अपनी 10 वर्षीय बेटी की जान लेने पर उतारु हो गया. जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर हीरालाल मीणा ने शराब के लिए पैसे नहीं देने अपनी बेटी पर जलता हुआ कपड़ाा फेंक दिया.
इससे बच्ची के दोनों पांव बुरी तरह से झुलस गए. घटना के बाद लड़की को परिजनों ने छौंकरवाड़ा हॉस्पिटल में एडमिट कराया है अस्पताल में भर्ती कराया. मामले के बाद आरोपी कि पत्नी ने पुलिस में मामला दर्ज़ करवाया जिसके बाद आरोपी बाप को हिरासत में ले लिया गया.
पीड़ित लड़की कि मां के मुताबिक हीरालाल कोई काम नहीं करता और वो खुद बकरी पालकर घर चला रही है. शराब की लत में वो आए दिन पैसों को लेकर घर पर मारपीट करता है. शनिवार को भी ऐसा ही हुआ. पैसों की मांग पर झगड़ा किया और जलकर मरने की धमकी देकर अपनी ही बेटी पर जलता कपड़ा फेंक दिया.