पिछले दिनों 6 मई को बॉक्स ऑफिस पर तनुज भ्रमर द्वारा निर्देशित डिअर डैड रिलीज़ हुई. फिल्म में अरविन्द स्वामी, हिमांशु शर्मा, एकावली खन्ना द्वारा मुख्या किरदार निभाए गए है.
फिल्म की कहानी एक रोड ट्रिप पर बेस्ड है. जिसमे 45 साल के पिता नितिन स्वामीनाथन (अरविन्द स्वामी) और उसके 14 साल के बेटे शिवम (हिमांशु शर्मा) रोड ट्रिप पर जाते है. नितिन अपने बेटे शिवम को मसूरी, उसके स्कूल छोड़ने जाते है. इसी दौरान कई अहम खुलासे होते है.
फिल्म की कहानी काफी सरल है. उसी सरलता के साथ फिल्म का निर्देशन किया गया है. फिल्म के निर्देशक तनुज भ्रमर कई विदेशी प्रोजेक्ट्स में काम कर चुके है. यह उनकी पहले बॉलीवुड फिल्म है. जिसमे उनके द्वारा अपने अनुभव का पूरा इस्तेमाल किया गया है. फिल्म का संगीत औसत है.