शादियों में चल रहा यह फैशन ट्रेंड

शादियों में चल रहा यह फैशन ट्रेंड
Share:

tyle="text-align:justify">इन दिनों आए दिन किसी ना किसी की शादी आ रही हैं. ऐसे में आपको ना जाने कितनी सारी तैयारियां करनी होती हैं. एक तैयारी जिसे हम सब सीरियसली लेते हैं वह हैं शादी के लिए कपड़ों का चुनाव करना. इस ख़ास दिन हर कोई ख़ास दिखना चाहता हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको बताएंगे की इन दिनों शादियों में कौन सा फैशन ट्रेंड चल रहा हैं. 

  • संगीन कार्यक्रम के साथ हर शादी की शुरुआत होती हैं. इस कार्यक्रम में नाच गाना और हसी मजाक होता हैं. ऐसे में आप सब से अलग और हट कर दिखना चाहेगी. इन दिनों संगीत में अनारकली लहंगा या सूट चल रहा हैं. यदि आप कड़ाई और फीते का काम किया हुआ लहंगा या सूट पहनेगी तो वह आप पर ज्यादा जचेगा. 
     
  • मेहंदी के कार्यक्रम के दिन सभी ओरते अपने हाथों में मेहंदी लगाने में व्यस्त होती हैं. इसलिए इस दिन ज्यादा भारी कपड़ों की बजाए लोग सिंपल सलवार कमीज पहनना पसंद करते हैं. इसलिए हमारी सलाह लेते हुए आप मेहंदी कार्यक्रम के लिए कोई सुन्दर लेकिन कम भारी सलवार कमीज ले लीजिए. 
     
  • इन सभी कार्यक्रमों में शादी वाला दिन सब से महत्वपूर्ण होता हैं. इस दिन सभी की नजरें आप पर होगी. आप चाहे कितनी भी मॉडर्न क्यों ना हो हम सलाह देंगे की इस दिन सिर्फ पारम्परिक कपड़े ही पहने. आप लहंगा, चुनरी और साड़ी में से किसी का चुनाव कर सकती हैं.  
     
  • शादी के बाद दूसरा ख़ास दिन होता हैं रिसेप्शन. इस दिन यदि आप गाउन पहनेगी तो वह आप पर खूब जांचेगा. इस दिन आप पूरी तरह पारम्परिक ना होते हुए इंडो-वेस्टर्न शैली के कपड़े का चुनाव कर सकते हैं. यह रिसेप्शन की थीम और अंदाज़ को भी सूट करेगा. 
Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -