थोड़े मोटे हैं तो इस तरह का फैशन करें कैरी, दिखेंगे कूल
थोड़े मोटे हैं तो इस तरह का फैशन करें कैरी, दिखेंगे कूल
Share:

आप थोड़े से फैटी हैं तो लोग आपको कुछ न कुछ कहकर भूलते ही होंगे. ऐसे में आप कुछ भी पहनते होंगे तो सबसे पहले आपका टमी बाहर आता होगा जिससे आपको लोग और ज्यादा चिढ़ाते होंगे. लेकिन अगर आप फैटी हैं तो आपको फैशन भी वैसा ही अपनाना चाहिए जिससे आप फैटी ना लगें. यानि जानबुह्कर फंसे हुए कपडे न पहने बल्कि कुछ ऐसे कपडे पहनें जिससे आप मोटे न लगें. तो आइये बता देते हैं आपको कैसा लुक अपनाना चाहिए. 
 
टाइट कपड़े न पहनें-
टाइट कपड़े उनके ऊपर ही अच्छे लगते हैं, जिनका शरीर चुस्त-दुरूस्त हों. ये ना हो कि आपने टाइट कपड़ा पहन लिया और पेट अलग निकल गया. ऐसे में आप बहुत ही बुरे दिखेंगे. डबल एकसल साइज की नॉर्मल टीशर्ट पहनें. आप भी कंफर्टेबल रहेंगे और डीसेंट दिखेंगे.

डार्क कलर ही पहनें-
डार्क कलर में मोटापा थोड़ा छुप जाता है. डार्क कलर में लोग पतले और स्मार्ट नजर आते हैं. डार्क कलर में ब्लैक, डार्क ब्लू, नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन मैरून आदि का इस्तेमाल करें. इन रंगो में आप पतले नजर आएंगे और आपकी तोंद भी छुपी रहेगी.

कॉलर टीशर्ट न पहनें-
कॉलर सहित टीशर्ट उनके ऊपर ही अच्छी लगती है जो पतले और फिट होते हैं. क्योंकि कॉलर वाली टीशर्ट गर्दन तक बंद होती है, ऐसे में पेट का भाग उभर कर आता है और निकली हुई तोंद साफ नजर आती है. इसलिए कॉलर वाले टीशर्ट बिल्कुल न पहनें.

पहने लो वेस्ट जींस-
तोंद को छुपाने के मामले में लो वेस्ट जींस काफी काम आती है. इससे आपका पेट दबता भी नहीं है और ये पूरे शरीर को स्लीमिंग इफैक्ट देता है. लो वेस्ट जींस के ऊपर ढीली टीशर्ट पहनकर भी आप स्लिम और फिट दिखेंगे.

चेहरे को ख़राब बनाते ब्लैक हेड्स, इन टिप्स से करें दूर

दुल्हनों के लिए चलन में हैं ये लेटेस्ट कलीरे

ये चार चीज़ें आपके लुक को देगी पार्लर वाला निखार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -