अगर आपकी भी तोंद बाहर तो अपनाएं ये फैशन टिप्स
अगर आपकी भी तोंद बाहर तो अपनाएं ये फैशन टिप्स
Share:

खुद को फिट रखना बहुत मुश्किल होता है। ऐसे में अगर आपकी तोड़ निकली हुई हो तो और दिक्कत होती है। आप फिटिंग के कपडे नही पहन सकते। कोई ऑउटफिट अगर आप चुनते हैं तो उसमे आपकी तोंद निकल आती है जिसे chhupaana मुश्किल होजाता है। अगर आप भी इस तोंद से परेशान हैं तो हम लाएं हैं आपके लिए कुछ तरीके जिससे आपकी तोड़ भी छुप जाएगी और आप सही ऑउटफिट भी पहन पाएंगे। अपनाएं ये तरीके।

* गहरे रंग का चुनाव करें गहरे रंग के कपड़े में आप थोड़े स्लिम नजर आएंगे और यह आपकी तोंद के फैट को छिपाएगा। इसमें किसी का ध्यान आप पर नहीं जायेगा।

* ज्यादा टाइट कपड़ों का चुनाव ना करें। इससे आपको कसावट भी होगी और आप फिट भी नहीं दिखेंगे। ऐसे ही ज्यादा ढीले कपडे ना पहने। वो भी आपकी पर्सनालिटी को ढँक देते हैं।

* कपड़ों के ऊपर जैकेट पहने से भी आपकी तोंद छिप सकती है। इसके लिए आप जैकेट का इस्तेमाल कर सकते है।

* कैसुअल की बात करें तो आप टी-शर्ट के साथ लौ बॉटम जीन्स पहनते हैं। यह आपकी तोंद को छिपाने का काम करेगा।

* अगर आप शर्ट को टक इन करते हैं तो इससे भी आपकी तोंद छिप सकती है। टक इन शर्ट आपका लुक भी  बदल देता है।

* और आखरी ऑप्शन है अपने कपड़ो की फिटिंग के लिए टेलर की मदद लें जो आपको आपके हिसाब से कपडे फिट कर के देगा। 

ये हैं दाढ़ी बढ़ाने के टिप्स

लड़को के लिए स्टाइलिश बेल्ट खरीदने में मदद करेंगे ये टिप्स

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -