style="text-align: justify;">
नई दिल्ली : बॉलीवुड की क्यूट गर्ल अभिनेत्री श्रद्धा कपूर अपना परिधान ब्रांड 'इमारा' लांच कर उन अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में शामिल हो गईं है, जो फैशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में कदम रख चुकी हैं। श्रद्धा कहती हैं कि अपना फैशन ब्रांड शुरू करना हमेशा से उनका सपना रहा है। यह सपना अब पूरा हो गया है। श्रद्धा के ब्रांड के परिधान सिर्फ और सिर्फ ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर 'एमाजॉन डॉट इन' पर उपलब्ध हैं।
श्रद्धा के फैशन ब्रांड ने अपनी शुरुआत एमाजॉन इंडिया फैशन वीक से की। उन्होंने फैशन वीक के उद्घाटन दिवस पर बताया कि खुद का फैशन ब्रांड शुरू करना हमेशा से एक सपना था। यूएसपीएल की अंजना रेड्डी के साथ साझेदारी ने मेरे इस सपना को सच कर दिया। इमारा का ताल्लुक परिकथाओं से है। मेरी परिकथा सच हो रही है, श्रद्धा ने कहा कि इमारा युवा और जवानों की दिल से सेवा करता है, श्रद्धा के ब्रांड इमारा में परिधानों की कीमत 600 रुपये से शुरू होकर 4,000 रुपये तक है।