फारूक अब्दुल्ला ने किया दिग्विजय का समर्थन, CM शिवराज बोले- 'चोर-चोर मौसेरे भाई'
फारूक अब्दुल्ला ने किया दिग्विजय का समर्थन, CM शिवराज बोले- 'चोर-चोर मौसेरे भाई'
Share:

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के वायरल ऑडियो ने अब तक सनसनी फैलाई हुई है। उनके ऑडियो के वायरल होने के बाद से लेकर अब तक कई लोगों ने उनपर तंज कैसा है तो कई लोग उनके समर्थन में आए हैं। आप सभी को बता दें कि एक कथित क्लब हाउस चैट के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा था कि, ''कांग्रेस सत्ता में आई तो जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 की बहाली पर विचार किया जाएगा।''

इसके अलावा उन्होंने आर्टिकल 370 पर मोदी सरकार के इस फैसले को दुखद बताया। जैसे ही उनका यह ऑडियो वायरल हुआ वैसे ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने उनका समर्थन किया है। जी दरअसल अपने बयान में फारूक अब्दुल्ला ने कहा- ''मैं दिग्विजय सिंह का बहुत आभारी हूं, उन्होंने लोगों की भावनाओं को महसूस किया है, मैं इसका तहे दिल से स्वागत करता हूं और उम्मीद करता हूं कि सरकार इस पर (आर्टिकल 370) दोबारा गौर करेगी।''

इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा कि, ''चीन को कभी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का अंत स्वीकार नहीं था, अब उसी की मदद से एक बार फिर राज्य में आर्टिकल 370 लागू कराया जाएगा।'' अब यह सब देखने के बाद MP के CM शिवराज सिंह ने फिर एक बार पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को निशाने पर लिया है। उन्होंने एक ट्वीट कर फारूक अब्दुल्ला के धारा 370 का समर्थन करने को लेकर कहा- ''चोर-चोर मौसेरे भाई' छुप-छुपकर पाकिस्तान की नीतियों को समर्थन देने वाले और उसकी भाषा बोलने वाले अब अपने अस्तित्व को खतरे में देखकर सामने आने लगे हैं। गुपकार गैंग के सदस्य चाहे जितना भी भारत को तोड़ने की साज़िश रच लें, वे भारत का बाल भी बाँका नहीं कर सकते!''

लॉकडाउन में कर रहे थे पूल पार्टी, 60 युवक-युवतियां गिरफ्तार

राम मंदिर जमीन घोटाले पर आया अयोध्या के महापौर का बयान, कही बड़ी बात

MP: अंकुर कार्यक्रम के दौरान मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया पौधरोपण

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -