कीमतों से परेशान किसान, फेंक रहे सड़कों पर प्याज
कीमतों से परेशान किसान, फेंक रहे सड़कों पर प्याज
Share:

किसानों को प्याज की कीमतों के चलते काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस दौरान ही यह भी देखने को मिला है कि मध्य प्रदेश में किसान प्याज सड़कों पर फेंकने लग गए गई. इसके साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि कई जगहों पर किसान फ्री में प्याज दे रहे है. गौरतलब है कि प्याज की कीमतें काफी कम हो गई है जिस कारण फसल की लागत भी नहीं निकल पा रही है.

प्याज उत्पादकों का भी यह बयान सामने आया है कि किसानो को काफी बुरे दौर से गुजरना पड़ रहा है. अभी कुछ समय पहले ही कई जगहों पर प्याज की कीमतें 5 रुपये से भी नीचे देखने को मिली है. यहाँ तक की नीमच में किसानों ने 20 पैसे प्रति किलो पर भी प्याज बेचे है.

गौरतलब है कि इसके चलते ही कई किसानों को सड़क पर भी उतरते हुए देखा गया है. उनका इस मामले में ही यह भी कहना है कि यदि 50 फीसदी सब्सिडी की पेशकश की जाती है तो किसानों को कम धन की जरूरत रहेगी. साथ ही यह उम्मीद भी लगी हुई है कि बारिश में प्याज के दाम बढ़ सकते है और इस दौरान ही सही समय रहेगा. बताया जा रहा है कि प्याज का उत्पादन पिछले वर्ष के मुकाबले में इस वर्ष 15 से 20 फीसदी अधिक हुआ है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -