आज देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे किसान
आज देशव्यापी प्रदर्शन करेंगे किसान
Share:

नई दिल्ली: कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर बीते 11 माह से धरने पर बैठे अन्नदाता आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे। अन्नदाताओं के संगठन संयुक्त किसान मोर्चा की तरफ से इस अवसर पर प्रातः 11 बजे से दोपहर के दो बजे तक विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रदर्शन के चलते अन्नदाताओं की तरफ से लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य अपराधी आशीष मिश्रा के पिता अजय मिश्रा को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री पद से हटाने, अजय मिश्रा की गिरफ्तारी तथा सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में मामले की तहकीकात की मांग को लेकर देशभर में जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। 

वही किसान मोर्चा की तरफ से इन मांगों को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाम एक ज्ञापन भेजा जाएगा। राष्ट्रपति कोविंद को भेजे जाने वाले ज्ञापन में लिखा गया है, ''3 अक्टूबर 2021 को हुए लखीमपुर खीरी किसान हत्याकांड (जिसके पश्चात् 3 हफ्ते से ज्यादा वक़्त गुजर चुका है) में जिस तरीके से तहकीकात की जा रही है उससे पूरा देश निराशा एवं आक्रोश में है। सर्वोच्च न्यायालय इस घटना को लेकर पहले ही कई प्रतिकूल टिप्पणी कर चुका है।''

वही इसके अतिरिक्त ज्ञापन में लिखा गया है, ''महत्वपूर्ण तौर पर, देश नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार की नैतिकता के अभाव से स्तब्ध है, जहां अजय मिश्रा टेनी मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री बने हुए हैं। खुलेआम अन्नदाताओं के क़त्ल की घटना में उपयोग की जाने वाली गाड़ी मंत्री की है। मंत्री के 3 अक्टूबर 2021 से पहले के कम से कम तीन वीडियो में रिकॉर्ड में हैं, जो सांप्रदायिक वैमनस्य एवं द्वेष को बढ़ावा देते हैं।''

पाकिस्तान को गुप्त सूचनाएं भेजने वाला BSF का जवान मोहम्मद शहजाद गिरफ्तार

पंजाब के पूर्व सीएम अमरिंदर सिंह कल प्रेस कांफ्रेंस को करेंगे संबोधित

क्या केरल में भी पनप रहा तालिबान ? नॉन-हलाल भोजन बेचने वाली महिला पर कट्टरपंथियों का हमला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -