26 जनवरी तक जारी रह सकता है किसान आंदोलन, राकेश टिकैत बोले- नहीं रुकेगी जरुरी सामान की सप्लाई
26 जनवरी तक जारी रह सकता है किसान आंदोलन, राकेश टिकैत बोले- नहीं रुकेगी जरुरी सामान की सप्लाई
Share:

नई दिल्ली:  कृषि कानूनों पर यदि किसानों की बात नहीं मानी गई तो किसानों का आंदोलन 26 जनवरी तक जारी रह सकता है. यह बात भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कही है. राकेश टिकैत ने इशारों इशारों में कहा कि आंदोलन 26 जनवरी तक जारी रह सकता है. उन्होंने एक बात और कही कि दिल्ली की फूड चैन और आवश्यक सामान की आपूर्ति नहीं रोकी जाएगी.

राकेश टिकैत ने आगे कहा कि सरकार इतनी जल्दी नहीं मानने वाली, हम 26 जनवरी तक का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, उससे पहले सरकार नहीं मानेगी. उन्होंने कहा कि 30 वर्ष पूर्व जिस तरह से महेन्द्र सिंह टिकैत ने किसान आंदोलन किया था उसी के तर्ज पर इसे भी किया जाएगा. टिकैत ने यह भी कहा कि गांवों के अन्य लोग भी दिल्ली आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. राजेश टिकैत ने कहा कि, ‘सरकार से बातचीत चलती रहेगी और किसान अपनी पंचायत करता रहेगा, सरकार नहीं मानेगी तो किसान भी नहीं मानेगा.’ 

किसान नेता राकेश टिकैत ने आगे कहा कि, ‘कल (गुरुवार) की बैठक में हम न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से कम पर फसल ना बिके, किसान को विवाद होने पर अदालत में जाने का अधिकार मिले, व्यापारियों की होल्डिंग कैपेसिटी खत्म की जाए, माल देश से खरीदेंगे या विदेश से, उसे कंट्रोल कौन करेगा? इस पर सवाल करेंगे.’

पेट्रोलियम मंत्री ने कहा बीपीसीएल के लिए लगाई जाएंगी तीन प्रारंभिक बोलियां

रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार दूसरे साल फॉर्च्यून इंडिया-500 की लिस्ट में सबसे ऊपर दर्ज किया नाम

नवंबर के बाद टाटा मोटर्स ने किया वाहन की बिक्री में 4% से अधिक का इजाफा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -