लखनऊ की ये प्रसिद्द बनी हुई है इतिहास, फैमिली के साथ बना सकता है ट्रिप
लखनऊ की ये प्रसिद्द बनी हुई है इतिहास, फैमिली के साथ बना सकता है ट्रिप
Share:

घूमने का शौक रखते हैं तो आपको बता दें, लखनऊ में कई ऐसी जगह हैं जिन्हें देख सकते हैं आप. हम आपके लिए नवाबों के शहर लखनऊ से जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं जहां की हर जगह प्रसिद्द है और इतिहास बना हुआ है. तो अगर आप घूमने का सोच रहे हैं तो जान लें लखनऊ में कौनसी जगह हैं खास जो आपकी ट्रिप को यादगार बना सकती हैं.  

सफेद बारादरी
नवाब वाजिद अली द्वारा बनाई गई इस बारादरी की खूबसूरती टूरिस्ट को अपनी और आकर्षित करती है. सफेद पत्थर से बनी इस बारादरी का इस्तेमाल ब्रिटिश सरकार कोर्ट के रूप में करती थी.

रूमी दरवाजा 
1783 ई नवाब आसफउद्दौला द्वारा बनावाए गए इस दरवाजे को देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं. तुर्किश गेटवे के नाम से भी पहचाने जाने वाले इस दवाजे पर आप अद्भुत वास्तुकला को देख सकते हैं.

जामा मस्जिद
जामा मस्जिद लखनऊ की सबसे बड़ी मस्जिद है. इसकी छत पर आप खूबसूरत चित्रकारी देख सकते हैं.

घंटाघर 
लखनऊ के यह घंटाघर को भारत का सबसे ऊंचा क्लॉकटॉवर है. 1887 में बने इस 221 फीट ऊंचे इस क्लॉकटॉवर में ब्रिटिश वास्तुकला की झलक दिखाई देती है.

भूल भूलैया 
दुनियाभर में मशहूर इस भूल भुलैया को बारा इमाम्बारा के नाम से भी जाना जाता है. इस ऐतिहासिक भवन का निर्माण आसिफ उद्दौला ने साल 1784 में कराया था. लखनऊ के ट्रिप में इसे अपनी लिस्ट में जरूर शामिल करें.

सआदत अली का मकबरा 
बेगम हजरत महल पार्क के पास में बनी इस मकबरे की शान इसकी वास्तुकला और गुम्बद छत है, जिसे देखने के लिए भी टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं. इसे देखें बिना आपका लखनऊ ट्रिप अधूरा है.

छोटा इमामबाड़ा
मोहम्मद अली शाह द्वारा बनाए गए इस खूबसूरत इमामवाड़ा में उनकी बेटी और पत्नी का मकबरा भी बना हुआ है. 67 मीटर ऊंचे इस इमामबाड़ा की चार मंजिल, तलाब और आकर्षक सजावट टूरिस्ट को अट्रैक्ट करती है.

विदेशों में भी हैं ये प्रसिद्ध शिव मंदिर, जानें कहाँ-कहाँ हैं मौजूद

दोस्तों के साथ प्लान कर सकते हैं इन जगहों की ट्रिप, सावन का ले सकते हैं मज़ा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -