छत्तीसगढ़ में 89.3 फीसदी परिवारों ने बनवाया राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड
छत्तीसगढ़ में 89.3 फीसदी परिवारों ने बनवाया राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड
Share:

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में औसत से अधिक आगे है। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ में 89.3 फीसदी परिवारों का राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड बन चुका है। जबकि राष्ट्रीय औसत 54 फीसदी है, वहीं यह औसत केरल में 84 फीसदी, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में 72 फीसदी, ओड़ीशा में 65 फीसदी, बिहार में 54 फीसदी तथा मध्यप्रदेश में 49 फीसदी है। खबर के अनुसार छत्तीसगढ़ में इस योजना के तहत कुल 37 लाख 24 हजार 248 परिवारो के पंजीयन के लक्ष्य के विरूद्घ अब तक 33 लाख 27 हजार 142 परिवारों के स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड बनाये गये है। 

वहीं राज्य में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 19 लाख 26 हजार 476 परिवारों के पंजीयन का लक्ष्य है। पंजीयन कार्य तेजी से चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बीमा योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शत-प्रतिशत परिवारों के पंजीयन के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सभी उचित मूल्य की दुकानों में हर महीने सात तारीख को नियमित रूप से होने वाले चावल उत्सव के दिन लोगो को उनके परिवार के साथ बुलाकर उन्हें स्मार्ट कार्ड दिए जाएंगे व पंजीयन किया जाएगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -