फेसबुक ने फिर किया खुद में बदलाव, शुरू किया मेंशन ऐप

tyle="text-align: justify;">हाॅस्टन : सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक लगातार खुद को अपडेट करते जा रही है। फेसबुक द्वारा अपने उपभोक्ताओं को फाॅलोअर से संवाद करने और स्वयं अपनी पोस्ट साझा करने को लेकर पत्रकारों को लाभ दिया जाएगा। पत्रकारों द्वारा फेसबुक वाॅल को लेकर अधिक से अधिक सूचनाऐं यूज़र्स साझा कर सकेंगे। यही नहीं मेंशन ऐप सार्वजनिक फाॅलोअर के ही साथ पोस्ट को साझा करने की अनुमति भी देता है।
 
मेंशन ऐप के प्रोडक्ट मैनेजर वादिम लावरूसिक ने कहा कि परिवर्तन हजारों फेसबुक यूज़र्स पर लागू किया जाता है, इस दौरान अकाउंट प्रमाणित किए गए हैं प्रमाणित किए गए अकाउंट्स में पत्रकार भी शामिल हैं। दूसरी और लावरूसिक द्वारा यह कहा गया कि फेसबुक के उपयोग के साथ सूचना का संकलन करने के लिए पाठकों के साथ जुड़ाव के लिए कंटेंट के वितरण के ही साथ पत्रकारों के बेहतर अनुभव तैयार किए जा सकते हैं। मामले में यह बात सामने आई है कि यूज़र्स क्यूऐंडएज की मेजबानी भी की जा सकेगी। 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -