हरकतों से बाज नहीं आ रहा फेसबुक, मासूम बच्चियों को फंसा रहा अधेड़ों के जाल में...
हरकतों से बाज नहीं आ रहा फेसबुक, मासूम बच्चियों को फंसा रहा अधेड़ों के जाल में...
Share:

फेसबुक पिछले काफी लंबसे समय से डाटा चोरी के मामलों में उलझा हुआ है. इसके बावजूद वह अपने करोड़ों ग्राहकों को खुश रखने के लिए नए-नए फीचर्स और app को लॉन्च कर रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में शुक्रवार को ही फेसबुक ने अपना नया app lasso पेश किया है. जिसके सहायता से टिक-टॉक के जैसे वीडियो बनाए जा सकती हैं. वहीं इसके साथ ही दूसरे और फेसबुक विवादों को भी जन्म दे रहा हैं. 

एक विदेशी अख़बार की रिपोर्ट के मुताबिक़, फेसबुक  13 साल की किशोरियों को सोशल नेटवर्क ने दोस्त बनाने के लिए 300 सुझाव दिए हैं. जहां बताया जा रहा है कि इनमे कुछ अधेड़ उम्र के ऐसे पुरुष हैं, जो प्रोफाइल तस्वीरों में अर्धनग्न हैं. अतः फेसबुक एक बार फिर अपनी सीमाओं को लांघते हुए नजर आ रहा है. 

अख़बार में दावा किया आगया है कि फेसबुक किशोरियों को अधेड़ उम्र के पुरुषों से दोस्ती करने के सुझाव दे रहा है. इस मामले पर फेसबुक ने कहा है कि किशोर-किशोरियों के लिए सेवा से जुड़ना कोई खास नया अनुभव नहीं है और सोशल नेटवर्क ने अपने अनुशंसा तंत्र में सुरक्षा का प्रावधान किया है. इस मामले की जानकारी मिलते ही यूके की परोपकारी संस्थान नेशनल सोसायटी फॉर प्रिवेंशन ऑफ क्रुएल्टी टू चिल्ड्रन (एनएसपीसीसी) ने सोशल नेटवर्किंग साइट पर दोस्त बनाने के सुझाव रद्द करने की मांग कर दी है. 

खुश हुए करोड़ों भारतीय, महज इस कीमत में हिन्दुस्तान आएगा samsung का 4 रियर कैमरे वाला फ़ोन

अब आपके गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड को खुश रखने का जिम्मा Whatsapp के कन्धों पर, आ रहा नया फीचर

अब एप्पल-रियलमी की राह पर शाओमी, मोबाइल, TV सब खरीदना मुश्किल

अब एक माह में 6 नहीं 12 टिकट हो सकेंगे बुक, लेकिन पहले ऐसे करें IRCTC से आधार लिंक ?

JIO की राह पर एयरटेल, पूरे हिन्दुस्तान को मुफ्त में मिलेंगी यह ख़ास सुविधा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -