फेसबुक के 40 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर हुए लीक
फेसबुक के 40 करोड़ यूजर्स के फोन नंबर हुए लीक
Share:

नई दिल्लीः फेसबुक पर डाटा चोरी के आरोप लगते रहे हैं। कंपनी पर डाटा लीक करने का आरोप लगे हैं। अमेरिकी मीडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार फेसबुक के 40 करोड़ से अधिक यूजर्स के फोन नंबर का डाटा लीक हो गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार तीन देशों के यूजर्स पर इसका असर पड़ा है। फोन नंबर के अलावा यूजर्स का जेंडर, लोकेशन भी लीक हो गया है। न्यूज वेबसाइट टेक क्रच के अनुसार अमेरिका, वियतनाम और ब्रिटेन में रहने वाले लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

अमेरिका में 13.3 करोड़ यूजर्स, वियतनाम में 5 करोड़ और ब्रिटेन में 1.8 करोड़ लोगों का डाटा लीक हो गया है। वेबसाइट के मुताबिक फेसबुक का सर्वर पासवर्ड से सुरक्षित नहीं था, जिसकी वजह से कोई भी डाटाबेस का एक्सेस ले सकता था। यह बुधवार तक ऐसा ही था। फेसबुक ने भी इस रिपोर्ट के कुछ हिस्सों पर सहमति जताई है। हालांकि उसने कहा है कि जिन यूजर्स का डाटा लीक हुआ है वो 41.9 करोड़ के केवल आधे है।

समाचार एजेंसी से बात करते हुए फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा कि डाटासेट को नीचे ले लिया गया है और इसका कोई प्रमाण नहीं है कि डाटा लीक हो चुका है। अमेरिका की बड़ी टेक कंपनियों गूगल, फेसबुक और एप्पल पर संघीय व्यापार आयोग और जांच एजेंसियां पिछले एक साल से इन पर कड़ी नजर रखी हुई हैं। मंगलवार को ही गूगल पर 12.24 लाख करोड़ रुपये का जुर्माना लगा था।

चरमराती अर्थव्यवस्था को लेकर एक्शन मोड में मोदी सरकार, उठाया बड़ा कदम

एयर इंडिया को इन हवाई अड्डों पर जारी रहेगी ईंधन की सप्लाई

Brexit: ब्रिटिश पीएम ने ब्रेक्जिट को लेकर किया यह दावा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -