फिर परेशान हुए यूजर्स, बग का शिकार हुआ फेसबुक
फिर परेशान हुए यूजर्स, बग का शिकार हुआ फेसबुक
Share:

दिग्गज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक में मैसेजिंग को सिक्योर किया जाएगा, लेकिन इसे पहले से ओर भी अधिक प्राइवेट बनाया जाएगा. इसकी एन्क्रिप्शन वॉट्सऐप के लेवल की बनाए जाएगी. वहीं आपको बता दें कि फेसबुक सीईओ मार्क जकरबर्ग के एक लंबे पोस्ट से ये बातें सामने आई थीं. बहरहाल ये खबर दूसरी है. आइए जानते हैं इसके बारे में...

साइबर सिक्योरिटी फर्म इंपोरवा द्वारा फेसबुक मैसेंजरे की एक खामी के बारे में जानकारी दी गई है. अतः अब इसके तहत अटैकर्स ये जान सकते थे या इसका अंदाजा लगा सकते थे कि आपने मैसेंजर पर किससे बात की है. मतलब कि यह यूजर्स की लिए एक खतरे की घंटी है. लेकिन एक बात यह भी सामने आई है कि बग से अटैकर मैसेज के कॉन्टेंट्स के बारे में नहीं जान सकते थे. हालांकि अगर किसी अटैकर को पता है कि आप फेसबुक मैसेंजर पर किस व्यक्ति से बात कर रहे हैं तो ये भी प्राइवेसी के लिए बड़ा खतरा आपके लिए हो सकता था.

इस मामले पर सिक्योरिटी एजेंसी ने बताया कि, ‘यह बग हाई प्रोफाइल टार्गेट्स पर भेजा जा सकता था और इसकी मदद से यह भी पता लगाया जा सकता था कि वो किनसे टच में हैं. फिलहाल जब इस संबंध में जानकारी फेसबुक को मिली तो उसने झट से इस कमी को पूरा कर दिया है. इसे लेकर फेसबुक के एक प्रवक्ता ने बताया कि ‘यह इश्यू सीधे तौर पर फेसबुक से जुड़ा नहीं है, बल्कि वेबपेज पर एंबेडेड कॉन्टेंट को वेब ब्राउजर किस तरह से हैंडल करते हैं उसको लेकर है.’

हिंदुस्तान में Fitbit लाई चार वियरेबल डिवाइस, यूजर्स हुए खुश

लखनऊ में भर्तियां, यहाँ एक साथ ढेरों पदों पर नौकरी

8 हजार रु से कम में भारत आया Vivo Y91i, मिलेगी 4030mah की बड़ी बैटरी

Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e की सेल शुरू, यहां से खरीदें आप ?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -