आँखों के शेप के अनुसार लगाएं आईलाइनर
आँखों के शेप के अनुसार लगाएं आईलाइनर
Share:

आँखें आपको खूबसूरत बनाने का काम करती हैं. लेकिन उन्हें सही लुक देना आपका काम है. महिलाऐं अपनी आँखों को आकर्षक और खूबसूरत बनाने में बहुत मेहनत करती हैं, जिसके लिए वे विशेषकर आईलाइनर काम में लेती हैं. लेकिन आईलाइनर का सही उपयोग आँखों की संरचना पर आधारित रहता हैं, तभी वे खूबसूरत बन पाती हैं. अगर आपको भी सही तरीके से आईलाइनर लगाना नहीं आता है तो हम आपको बता देते हैं आपकी आँखों के अनुसार किस तरह आईलाइनर लगाएं.  

* स्मॉल आईज :
स्मॉल आईज हैं तो कभी भी अपनी आंखों की बॉटम लाइन पर डार्क लाइनर लगाने से बचें. लाइनर को टॉप लैश लाइन से पतली लाइन के साथ स्टार्ट करें और एंड पर आकर इसे हल्का मोटा कर दें. 

* वाइड सेट आई :
इस तरह की आंखे एक दूसरे से सामान्य से ज़्यादा दूरी पर होती है. अधिकतर लड़कियों की आई शेप यहीं होता है. इस आई शेप को ऐसे मेकअप की जरूर होती जो आंखों की दूरी को कम दिखाएं और आईलाइनर उस पर सूट भी करें. राउंड शेप और चौड़ी आंखों पर विंग्ड आईलाइनर बहुत अच्छा लगता है. 

* राउंड शेप्ड आईज :
राउंड शेप्ड आंखें बड़ी और चौड़ी होती हैं और ऐसी आंखों पर विंग्ड आईलाइनर बहुत अच्छा लगता है.

* बादाम के जैसी आंखें :
अगर आपकी आंखों की बनावट बिल्कुल बादाम के आकार की जैसी है तो आप विंग्ड आईलाइनर स्टाइल को लगाएं और इसके एंड पर इसे फिल्क्स का अंदाज दें.

थ्रेडिंग से ज्यादा बेहतर है कटोरी वैक्स

होठों की नैचरल लुक देना है तो लिपस्टिक की जगह लगाएं ये चीज़ें

अच्छी सेल्फी लेनी है तो अपने मेकअप पर दें ध्यान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -