आँखों के लिए भी आती है कई तरह की क्रीम, दूर करती है डार्क सर्कल
आँखों के लिए भी आती है कई तरह की क्रीम, दूर करती है डार्क सर्कल
Share:

आईक्रीम कई तरह की आती है जिससे आप अपनी आँखों के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन ये जानना जरुरी है कि आपकी आँखों की स्किन के लिए कौनसी क्रीम ज्यादा बेहतर रहेगी.आप चाहें कितनी भी फेस क्रीम लगा लें लेकिन वो आपको काले घेरों से छुटकारा नहीं दिला सकती है. आंखों के आसपास की त्वचा अलग और अधिक संवेदनशील होती है. आंखों आसपास की त्वचा थोड़ी अलग होगी इसलिए इस हिस्से पर आईक्रीम लगाना बहुत जरूरी है. अपनी त्वचा की जरूरत के हिसाब से ही आपको अपने लिए आईक्रीम चुननी चाहिए. जानिए उनके बारे में.

आंखों के आसपास की त्वचा की तैलीय ग्रंथि काफी नाज़ुक और पतली होती है इसलिए आईक्रीम इस हिस्से को नमीयुक्त बनाए रखती है. आईक्रीम ना केवल त्वचा को मॉइश्‍चराइज़ करती है बल्कि त्वचा पर पड़ने वाली महीने रेखाओं, झुर्रियों और सूजन से भी छुटकारा दिलाती है.

 

कौनसी क्रीम है आँखों के लिए बेस्ट:

आज मार्केट में कई तरह की आई क्रीम मिलती हैं. ढेर सारे ऑप्शंस में से अपने लिए बैस्ट आईक्रीम चुनना कोई आसान बात नहीं होती. अपने लिए सही आईक्रीम चुनना चाहती हैं तो इस बात पर ध्यान दें कि वो किन चीज़ों से बनी है. 

आईक्रीम जिसमें ये सब चीज़ें हों:

सनफ्लॉवर और जोजोबा ऑयल, सेरामाइड, ह्यालुरोनिक एसिड, विटामिन सी, पेप्टाइड्स, रेटिनॉल. 

सिंपल और अट्रैक्टिव लुक के लिए ऑफिस में ट्राई करें ये लिपस्टिक शेड्स

झुर्रियां होने का मतलब बूढ़ा होना नहीं, बल्कि ये हो सकते हैं कारण

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -