मध्यप्रदेश सरकार उन्नत किस्म के और विश्व स्तरीय विद्यालय शुरू करने जा रही है: मंत्री इंदर सिंह परमार
मध्यप्रदेश सरकार उन्नत किस्म के और विश्व स्तरीय विद्यालय शुरू करने जा रही है: मंत्री इंदर सिंह परमार
Share:

भोपाल: कोरोना संकट के बीच MP के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठकें कर रहे है। आप सभी को बता दें कि बीते सोमवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग की बैठक हुई। इस दौरान बैठक में राज्य में शुरू होने जा रहे 9200 सीएम राइज स्कूलों की कार्य योजना को लेकर व्यापक स्तर पर चर्चा हुई है। आप सभी को हम यह भी बता दें MP सीएम राइज स्कूलों को लेकर शिक्षा विभाग की CM के साथ बैठक हुई थी। अब स्कूल शिक्षा विभाग की इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने एक बयान दिया है।

इस बयान में उन्होंने बताया कि, ''सीएम राइज स्कूल योजना को लेकर चर्चा की गई है, सीएम राइज योजना के तहत हम सर्व सुविधायुक्त स्कूल शुरू करने जा रहे हैं।'' इसी के साथ उन्होंने कहा, ''कल हुई बैठक में राज्य में शुरू होने जा रहे 9200 सीएम राइज स्कूलों की इन कार्य योजना पर व्यापक चर्चा हुई। सीएम राइज स्कूल योजना के तहत आगामी वर्ष में एमपी में विश्वस्तरीय और सर्व सुविधा युक्त स्कूल शुरू करने जा रहे हैं। पहले साल में हम 350 स्कूलों का चयन कर रहे हैं जिसमें ट्राइबल एरिया, सामान्य वर्ग के व सभी पिछड़े क्षेत्र के स्कूल शामिल होंगे।''

इसी के साथ उन्होंने कहा, ''इस योजना के तहत जिला स्तर, विकास खंड स्तर के अलावा निगम व ट्राइबल एरिया जहां पर कोई स्कूल नहीं हैं ऐसे इलाकों में भी ये स्कूल शुरू किए जाएंगे। सीएम राइज योजना के तहत मध्यप्रदेश सरकार उन्नत किस्म के और विश्व स्तरीय विद्यालय शुरू करने जा रही है।परिवहन की सुविधा भी इन स्कूलों में विशेष रूप से की जाएगी, यह बड़ी पहल मुख्यमंत्री के नेतृत्व में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है।'' इसके अलावा उन्होंने कहा, ''पहली बैठक में CM शिवराज सिंह चौहान ने बताया था कि प्रदेश में चार स्तरों जिला, विकासखंड, संकुल और ग्रामों के समूह स्तरों पर सी।एम। राइज स्कूल प्रस्तावित हैं। जिला स्तर पर प्रत्येक जिले में एक (कुल 52) सी।एम। राइज स्कूल होंगे, जिसमें प्रति स्कूल 2000 से 3000 विद्यार्थी होंगे।''

वेब सीरीज़ 'द फैमिली मैन 2' के इस शख्स से मिलना चाहते हैं सिद्धार्थ शुक्ला, ट्वीट कर कही ये बात

ओवैसी का हमला- केवल झूठी तारीफ चाहती है मोदी सरकार, छिपा रही कोरोना से मौत के सही आंकड़े

टिकटॉक का ‘बादशाह’ कहलाता है यह 21 साल का लड़का, जानिए है कौन?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -