बिल भुगतान के लिये मिलेंगे तीन दिन और
बिल भुगतान के लिये मिलेंगे तीन दिन और
Share:

नई दिल्ली : मोबाइल के क्षेत्र में कार्य करने वाली वोडाफोन ने अपने ग्राहकों को बिल भुगतान के लिये तीन दिनों और अधिक देने का ऐलान किया है। कंपनी का मनाना है कि उसके ग्राहक भी पांच सौ तथा एक हजार रूपये के नोट बंद होने से परेशान है ऐसी स्थिति में बिल भुगतान में निश्चित ही दिक्कत आयेगी, लिहाजा कंपनी ने बिल भुगतान के लिये तीन दिन और अधिक दे दिये गये है। कंपनी की तरफ से मिलने वाली इस छूट का लाभ बड़ी संख्या में पोस्टपेड ग्राहकों को मिलेगी।

कंपनी हर माह पोस्टपेड ग्राहकों को बिल भेजती है तथा इसका भुगतान करने के लिये भी तारीख दी जाती है। हालांकि ग्राहक निर्धारित तारीख तक बिल का भुगतान कर देते है लेकिन पांच सौ तथा एक हजार रूपये का नोट बंद होने से लोगों को परेशानी आ रही है। ऐसी स्थिति में कंपनी अधिकारियों ने अपने ग्राहक की परेशानी को समझा तथा बिल की अंतिम तारीख के बाद भी तीन दिन की अवधि बढ़ा दी गई।

इसके साथ ही कंपनी अपने प्री पेड ग्राहकों से उधारी भी करेगी। कंपनी सूत्रों के अनुसार प्री पेड ग्राहक टाॅक टाइम और डाटा उधार ले सकता है, हालांकि इसके लिये ग्राहकों को कुछ अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -