बिस्कुट पैकेट से धमाका, एक गंभीर घायल

चेतगंज : एक बिस्कुट के पैकेट से हुये धमाके से चेतगंज का पिरतकुंडा थर्रा गया। घटना में जहां एक सफाईकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं सुरक्षाकर्मियों ने इलाके को घेरने के बाद जांच शुरू कर दी है। बताया गया है कि धमाका कूड़ाघर में उस वक्त हुआ जब सफाईकर्मी ट्राॅली लेकर कचरा उड़ेल रहा था। बताया गया है कि विस्फोटक सामग्री बिस्कुट के पैकेट में रखकर कूड़ाघर में फेंकी गई थी।

पुलिस ने घायल सफाईकर्मी का नाम प्रकाश बताया है। शुक्रवार को हुए धमाके के पहले भी पिरतकुंडा में धमाके किये जा चुके है। जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी और पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। पुलिस के अनुसार जांच अभियान के दौरान भारी मात्रा में बारूद और बम मिले है।

पुलिस ने विस्फोटक सामग्री को बरामद कर लिया है तथा उन लोगों की तलाश शुरू की गई है, जिन्होंने कूड़ाघर में विस्फोटक सामग्री से भरा बिस्कुट का पैकेट फैंका था। पुलिस ने वाहनों समेत आने जाने वाले लोगों की तलाशी लेना शुरू की है।

संयंत्र में धमाका, 16 की जिंदगी खत्म

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -