इन दिनों एंड टीवी पर प्रसारित हो रहे सीरियल 'विक्रम- बेताल' की रहस्य गाथा' में बेताल का किरदार निभा रहे मकरंद देशपांडे ने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है. जी हाँ, मिली खबरों के अनुसार उनकी जगह अब आयाम मेहता ने शो में एंट्री ले ली है और वह ही बेताल का किरदार निभाने वाले हैं. आप सभी को बता दें कि Peninsula Pictures द्वारा निर्मित इस शो ने 16 अक्टूबर को अपनी यात्रा शुरू की और शो में मकरंद बेताल की भूमिका निभा रहे थे और विक्रमादित्य का किरदार एहम शर्मा निभा रहे थे. वहीं इसे लेकर वैसे अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन यह बात एक रिपोर्ट के जरिये सामने आई है.
इस बारे में भी अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है कि क्यों मकरंद ने शो छोड़ने का फैसला लिया. वहीं इस बारे में मिली रिपोर्ट के अनुसार शो में जिस तरह से उनका किरदार मोड़ ले रहा था, उससे वह खुश नहीं थे. बीते दिनों दिए एक इंटरव्यू में बेताल का किरदार निभाने के लिए मकरंद ने कहा, 'बेताल का मेकअप करवाने में बहुत समय लगता है. बेताल एक प्रेत है, वह हवा में उड़ता नजर आता है, इसके लिए मुझे केबल से लटके रहना पड़ता है। इसके अलावा सीरियल में मेरे डायलॉग बहुत ज्यादा हैं, इस वजह से खूब प्रैक्टिस करनी पड़ती है। इस तरह बेताल के किरदार को निभाने के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ रही है.'
आप सभी को बता दें कि मेकर्स को जैसे ही मकरंद के शो छोड़ने के फैसले के बारे में पता चला, उन्होंने बिना समय गवाएं आयाम मेहता को साइन कर लिया है और आयाम ही शो में नजर आएँगे.
भाजपा नेता ने पहने कुछ ऐसे कपड़े, तारीफ़ करने से खुद को रोक नहीं सके पीएम मोदी
तो इस तरह सुजैन बर्नर्ट को मिला था सोनिया गाँधी के रोल का ऑफर