मोटा कमीशन लेकर अब भी बदल रहे हैं 500-1000 के पुराने नोट
मोटा कमीशन लेकर अब भी बदल रहे हैं 500-1000 के पुराने नोट
Share:

नई दिल्ली : पुराने नोट 8 नवंबर शाम से बंद हो गए थे जिसके बाद पुराने नोटों को बदलने की आखिरी तारीख भी निकल चुकी है, लेकिन कुछ लोग अब भी पुराने नोट बदल रहे हैं। मोटा कमीशन लेकर काम करने वाले ये लोग कौन हैं? कई एनआरआई नए नोट देने का गोरखधंधा चला रहे हैं। इसमें लिप्त एक शख्स ने कहा कि हर 100 रुपए पर 91 रुपए का कमीशन लिया जाता है। इस काम में लगे दलाल 1 फीसदी का कमीशन ले रहे हैं, जो नोटों को एनआरआई तक पहुंचाने का काम करते हैं।

प्रवासी भारतीय लोग 1 करोड़ रुपए बदलवाकर उसके बदले सिर्फ 9 लाख रुपए ही दे रहे हैं। लेकिन जब पुराने नोट अमान्य हो चुके हैं तो इन लोगों को इस कमीशन से भी क्या फायदा? पुराने नोटों के बदले आखिर ये लोग नए नोट क्यों दे रहे हैं? दरअसल, एनआरआई लोगों को 30 जून तक पुराने नोट बदलने की अनुमति है, इसलिए कुछ एनआरआई इस गोरखधंधे में लग गए हैं। भारतीय रिजर्व बैंक के एक बड़े अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि इस तरह से नोट बदलवाने के बारे में उन्होंने सुना है, लेकिन इस पर रोक लगाने का उन्हें अधिकार नहीं है।

ये लोग नोट बदलवाते समय सभी दस्तावेज जमा कर रहे हैं, जिसके चलते कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। लेकिन उन्हें इतना मोटा कमीशन कौन दे रहा है जबकि वह सरकार द्वारा दिए गए समय के दौरान ही अपनी अघोषित आय घोषित करके अपने नोट बदलवा सकता था। दरअसल, यह वे लोग हैं जो अपनी आय का स्रोत नहीं बताना चाहते हैं। ये लोग अच्छी तरह जानते हैं कि एक बार वह सरकार की नजर में आ गए तो भविष्य में उन पर नजर रहेगी और वह कालाधन जमा नहीं कर पाएंगे। इसी के चलते ये लोग इतना मोटा कमीशन देकर अपने नोट बदलवा रहे हैं।

जल्द जारी होगी 500 रुपये के नोट की नई सीरीज

भारत की GDP को लेकर चीन ने कहा : नोटबंदी अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा

चौथी तिमाही में GDP 6.1 फीसदी, आर्थिक विकास की दौड़ में चीन से पिछड़ा भारत

एक रुपए के नए नोट होंगे जारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -