पार्क में चल रहा था खुदाई का काम तभी मिला कुछ ऐसा की हर कोई हो गया हैरान

अक्सर खुदाई में हज़ारों साल पुरानी चीज़े सामने आती हैं जो हमे चौंका देती हैं. कभी कोई गुफा मिलती है तो कभी कोई रहस्य्मयी महल मिलता है. अभी हाल ही में एक रो ऐसी खबर आयी है जो हैरान कर देने वाली है. दरअसल, कनाडा के एक पार्क में खुदाई चल रही थी जहाँ पर खुदाई कर्ताओं को एक गुफा मिली जिससे सभी चकित रह गए. आइये आपको बता देते हैं इस गुफा के बारे में और कहाँ मिली है.

तो आपकी जानकारी के लिए बता दे, कनाडा के मॉन्ट्रियल में एक पार्क के नीचे चल रही खुदाई में ऐसी चीज़ मिली जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की होगी. जब खुदाई करने वाले डेनियल कैरन और उनके साथी इस पार्क को खोद रहे थे तभी उन्होंने एक पुरानी गुफा की दीवार पर ड्रिल किया, तो उन्हें एक गहरा गड्ढा नजर आया. डेनियल और उनके साथी ने गड्ढे में देखा, तो लगभग 30 फीट की गहराई पर कुछ और दीवारें नजर आईं.

 

इसके बाद जब ये दोनों खुदाई करने वाले नीचे उतरे, तो उन्होंने देखा कि जमीन के नीचे 200 मीटर लंबी और 20 फीट ऊंची एक सुरंग है. सुरंग के बारे में जब खोज की तो पता चला की ये सुरंग करीब 15,000 साल पुरानी है जो आइस एज के समय की है. ये सुरंग सभी को हैरान कर रही थी. लेकिन जैसी वो अंदर चले जा रहे थे सुरंग में पानी में बढ़ता जा रहा था जिसके कारण उन्हें एक नाव का इस्तेमाल करना पड़ा. वाकई ये सुरंग काफी पुरानी नज़र आती है जिसमे कई सारे चैम्बर भी बने हुए थे.

एक ऐसा गांव जहां की मनाया जाता भूतिया पर्व

ये है दुनिया की सबसे खूबसूरत मॉडल

'धोनी से नफरत करने के लिए आपको शैतान बनना पड़ेगा..', माही के बारे में किसने कही ये बात ?

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -