परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन? गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने दिया ये बयान
परीक्षा ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन? गृहमंत्री डॉ. मिश्रा ने दिया ये बयान
Share:

इंदौर: कोरोना महामारी के कारण देशभर में हाहाकार मचा हुआ है वही इसके चलते कई क्षेत्रों पर इसका व्यापक प्रभाव पड़ा है. इस बीच मप्र में कॉलेजों की परीक्षाओं को लेकर बने असमंजस को गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने समाप्त कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया कि हम ऑफलाइन परीक्षाओं की तरफ आगे बढ़ रहे हैं। 18 साल से ज्यादा आयु वालों का टीकाकरण हो चुका है। यदि कोई संक्रमित आया तो अगले सेमेस्टर में उसे अलग अवसर प्राप्त होगा। 

दरअसल, यह मसला बीते कुछ वक़्त से असमंजस के हालात उत्पन्न कर रहा है। कई कॉलेजों में विद्यार्थी मांग कर रहे थे कि मामले बढ़ रहे हैं तो सरकार को ऑनलाइन परीक्षाएं करानी चाहिए। इसके लिए कांग्रेस से संबंधित छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने भी मोर्चा संभाल रखा है। कुछ जिलों में बीजेपी से जुड़ी छात्र राजनीति इकाई एबीवीपी भी इसके लिए आवाज बुलंद कर रही हैं। गृह मंत्री के बयान से स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार फिलहाल ऑनलाइन परीक्षाएं कराने के मूड में नहीं है। इस बार ऑफलाइन परीक्षाएं होना तय है। इस मुद्दे पर मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय की इंदौर बेंच में भी याचिका पर सुनवाई होनी है। 

वही दूसरी तरफ राज्य में सोमवार को 73583 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 7154 नए पॉजिटिव पाए गए। वहीं दो कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। सक्रीय मरीजों का आँकड़ा बढ़कर 39450 हो गया है। 988 लोग हॉस्पिटल्स में तथा 239 लोग कोविड केयर सेंटर में उपचार करा रहे हैं।

मेयर के आवास पर आत्मदाह करने पहुंची बर्खास्त सफाई कर्मचारी, पुलिस ने घेरा और फिर...

भारत की नई नीति के तहत भूमि मालिकों के लिए मुआवजा कम है: रामदास

अमिताभ की 'ना' से टूट गई थी सलीम-जावेद की जोड़ी, जानिए क्या है पूरा मामला

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -