एग्जिट पोल के आते ही मालदीव से आया पीएम मोदी के लिए बधाई संदेश
एग्जिट पोल के आते ही मालदीव से आया पीएम मोदी के लिए बधाई संदेश
Share:

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव मतदान खत्म हो गया है। 23 मई को नतीजे आने हैं, लेकिन इससे पहले ही मालदीव से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बधाई संदेश आ गया। यह संदेश मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने दिया है। इसमें उन्होंने मालदीव और एनडीए सरकार के बीच करीबी रिश्तों का भी जिक्र किया।

वर्ल्ड कप 2019: जिस सवाल से टीम इंडिया है परेशान, धोनी हो सकते हैं उसका सटीक समाधान

कुछ इस तरह दी बधाई 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को आए एग्जिट पोल में एनडीए को बहुमत मिलता बताया जा रहा है। इन्हीं को देखते हुए नशीद ने ट्वीट किया, ‘‘चुनाव खत्म होने के साथ ही नरेंद्र मोदी और भाजपा को बधाई देता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि मालदीव के लोगों और यहां की सरकार से मोदी और एनडीए सरकार के बीच करीबी रिश्ते और बेहतर होंगे।

चीन के साथ बढ़ा तनाव, अमेरिका ने दक्षिण चीन सागर में उतारे जंगी जहाज

दोनों में है काफी अच्छी दोस्ती 

इसी के साथ पिछले साल नवंबर 2018 में मालदीव के नए राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था। इसमें नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे। सोलिह ने राष्ट्रपति चुनाव में अब्दुल्ला यामीन को हराया था। दिसंबर 2018 में राष्ट्रपति सोलिह भारत दौरे पर आए थे। इस दौरान भारत सरकार ने मालदीव को 97.43 अरब रुपए की सहायता भी दी थी। लोकसभा चुनाव में इस बार 7 चरणों में मतदान हुआ। कुल 542 सीटों के लिए वोट डाले गए। चुनाव परिणाम 23 मई को घोषित होंगे।

अविश्वसनीय किन्तु सत्य, विश्व के सबसे ऊंचाई पर स्थित मतदान केंद्र पर हुआ 143 फीसद मतदान

इस दिग्गज बल्लेबाज ने हार्दिक को बताया तुरूप का इक्का

विश्वकप से एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर विचार कर सकते है डीविलियर्स

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -