सिडनी : आस्ट्रेलिया के मशहूर और दिग्गज पूर्व टेस्ट क्रिकेटर लिंडसे क्लाइन ने दुनिया को अलविदा कर दिया है। दरअसल आस्ट्रेलिया के मशहूर और दिग्गज पूर्व टेस्ट क्रिकेटर लिंडसे क्लाइन का 81 बरस की उम्र में निधन हो गया है, क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए) ने बातचीत के दौरान कहा कि लिंडसे क्लाइन ने पहले टाई टेस्ट मैच में अंतिम गेंद तक खेलने के लिए याद रखा जायेगा।
लिंडसे क्लाइन बायें हाथ के स्पिनर थे. उन्होंने 1957 से 1961 के बीच 13 टेस्ट और 88 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिनमें 276 विकेट चटकाए, क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने कहा कि "आस्ट्रेलियाई क्रिकेट के लिए यह साल काफी दुखद है जिसमें रिची बेनो, आर्थर मौरिस और अब लिंडसे क्लाइन को हमने खो दिया।"