अक्सर लोगों को टैक्सी में सफर करना पड़ता है। पहले टैक्सी वालों को कैश देना पड़ता था लेकिन उस पर उनके पास खुल्ले पैसे की बड़ी दिक्कत होती थी। जिसके कारन उन्हें कभी कभी टिप देनी पड़ जाती थी। लेकिन अब जब ऑनलाइन का ज़माना आगया है तो टैक्सी भी ऑनलाइन बुक की जा सकती है और उस पर रेटिंग पर दे सकते हैं की कैब की सर्विस को आपको कैसी लगी।
अब ऐसे में लोगों के साथ क्या क्या दिक्कतें आती हैं ये हम इस वीडियो के ज़रिये दिखाने जा रहे हैं जो बहुत ही मज़ेदार है। इस वीडियो को यूट्यूब चैनल Filtercopy ने शेयर किया है। तो चलिए देखते हैं ये वीडियो।
Video : बेटा खाना बनाना तो सीख ले
यहीं होता है उनके साथ जो अपने गाने पर कंट्रोल नहीं कर पाते (Video)
Video : क्यों किया जाता है शादियों में नागिन डांस, सुनिए इन लोगों से