मदर्स डे: 'घुस जा मोबाइल में', इंडियन मॉम्स के सबसे फेवरेट डायलॉग्स
मदर्स डे: 'घुस जा मोबाइल में', इंडियन मॉम्स के सबसे फेवरेट डायलॉग्स
Share:

इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी तुलना मां के प्यार से की जा सके। माँ अपना प्यार बच्चों पर मारकर, पीटकर, गले लगाकर सभी तरह से बरसाती है और हर माँ अपने तरीके से प्यारी और देखभाल करने वाली होती है। हालाँकि कुछ ऐसे डायलॉग्स हैं जो दुनियाभर की माँ बोलती हैं और आज हम आपको वही डायलॉग्स बताने जा रहे हैं। ये डायलॉग्स भारतीय मांओं के तो पसंद के हैं।

1. 'मोबाइल/टीवी के अंदर ही घुस जा।।। तुम्हारी दुनिया तो इन्हीं में है'।

2. 'कपड़ों से अलमारी भरी पड़ा है लेकिन फिर भी कपड़े खरीदने हैं'।

3. 'तुम्हारी उम्र में तो पूरा घर अकेले संभाल लेती थी'।

4. 'इतना दिमाग पढ़ाई में लगाया होता तो पता नहीं आज कहां होता'।

5. 'यह घर है कोई धर्मशाला नहीं।।। कुछ काम भी कर लिया करो'।

6. हां तेरे भरोस ही चल रहा है तेरा ऑफिस, चुप करके आज छुट्‌टी ले ले।

7. आज आने दे तेरे पापा को घर।
8. आपको कोई चीज न मिले तो माँ कहती है ''अगर मुझे वो सामान मिल गया तो तुझे बहुत मारूंगी''।
9. आपके द्वारा ग्लास टूटने की आवाज किचन से आने पर माँ कहती है ''तोड़ तो सब तोड़ दो''।
10. घर में कुछ सीरियस मुद्दे पर बात होने पर अगर आप बोले तो, ''तू चुप रह तुझे कुछ पता नहीं है''।
11. मेहमानों के घर से जाने के बाद ''ला बेटे मुझे पैसे दे दे तेरे लिए कपड़े लूंगी'।
12. इमोशनल ब्लैकमेल करने पर- 'मैं तेरी माँ हूँ क्या मुझे इतना भी हक नहीं'।

13. एक साइज बड़ा स्वेटर लेना अगले साल चल जाएगा
14. जब तुम्हारे बच्चे होंगे तो पता चलेगा
15. पानी की बॉटल फ्रिज में भरकर रख दे
16. पैसे पेड़ पर नहीं उगते

'जब मां का दिल तड़पता है न, तो आसमान में भी दरारें पड़ जाती हैं', माँ पर बने बेस्ट डायलॉग्स

मातृ दिवस पर अपनी माँ को दें ये सबसे सुंदर और बजट में आने वाले गिफ्ट्स

तथ्य कई हैं लेकिन सच एक ही है, जीवन में उतारे रवीन्द्रनाथ टैगोर के अनमोल विचार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -