कभी घटते कभी बढ़ते कोरोना मामलों ने बढ़ाई आफत, बीते 24 घंटों में सामने आए इतने मामले
कभी घटते कभी बढ़ते कोरोना मामलों ने बढ़ाई आफत, बीते 24 घंटों में सामने आए इतने मामले
Share:

नई दिल्ली: बीते 24 घंटों में देशभर में कोरोना संक्रमण के कुल 30 हजार, 615 नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना 11.7 फीसदी अधिक हैं. इसके साथ ही भारत में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आँकड़ा बढ़कर अब 4 करोड़ 27 लाख, 23 हजार 558 हो गया है. बीते 24 घंटों में देशभर में कुल 514 मरीजों की कोरोना से मौत भी हुई है. अबतक देश में कोरोना से कुल 5 लाख 9 हजार 872 मरीजों की मौत हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देशभर में फिलहाल कुल सक्रीय मामलों का आंकड़ा कम होकर अब 3,70,240 रह गया है. सक्रीय मामले कुल संक्रमण का 0.87 फीसदी रह गया है.

वही बीते 24 घंटों में देशभर में कुल 52 हजार 887 मरीज स्वस्थ हुए हैं जो नए रोगियों के आँकड़े से डेढ़ गुना से भी अधिक है. अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 18 लाख, 43 हजार, 446 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना संक्रमण रोधी टीकों की लगभग 173 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं. कल 41 लाख 54 हजार 476 डोज़ दी गईं, जिसके पश्चात् अबतक वैक्सीन की 173 करोड़ 86 लाख 81 हजार 476 खुराक दी जा चुकी हैं.

आपको बता दें कि दक्षिण प्रदेश केरल में अभी भी बड़े आंकड़े में कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. यहां मामले 10,000 से नीचे चले जाने के पश्चात् मंगलवार को 11,776 नये केस सामने आने से दैनिक मामलों में आंशिक बढ़ोतरी दर्ज की गई. इसके साथ ही प्रदेश में अब तक कोरोना से संक्रमित हुए मरीजों का कुल आँकड़ा बढ़ कर 64,28,148 हो गया है.

भारत और फिलीपींस ने बहुआयामी साझेदारी के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई

इस प्रस्ताव का लाभ उठाएं! टाटा सफारी, हैरियर, नेक्सन से 40,000 तक की छूट

AIIMS देवघर में हो रही इन पदों पर भर्ती, 2 लाख तक मिलेगा वेतन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -