अब भी भारत में खत्म नहीं हुआ है कोरोना का कहर, फिर सामने आए इतने केस
अब भी भारत में खत्म नहीं हुआ है कोरोना का कहर, फिर सामने आए इतने केस
Share:

नई दिल्ली: भारत में कोविड का कहर अब भी जारी है. हर दिन तकरीबनब 10 हजार  कोविड के नए मामले सामने आ रहे है. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को ताजा आंकड़ा जारी  कर दिए है. आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 10 हजार से अधिक केस देखने को मिले है और 125 मरीजों की जान चली गई है. जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 5,848 केस और 46 मौतें शामिल हैं.

कोविड-19 महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल 3 करोड़ 44 लाख 47 हजार लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके है. इनमें से 4 लाख 63 हजार 655 लोगों की जान चली गई है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 38 लाख 49 हजार कोरोना के संक्रमण को मात दे चुके है. देश में कोविड सक्रीय केस की तादाद तकरीबन सवा लाख है. यानी कुल 1 लाख 34 हजार लोग अभी भी कोविड संक्रमण से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

112 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 14 नवंबर तक देशभर में 112 करोड़ 34 लाख 30 हजार कोविड वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. पिछले  दिन 30.20 लाख टीके लगा दिए गए है. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक अबतक तकरीबन 63 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 10 लाख कोविड-19 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 1 प्रतिशत से कम है. देश में कोविड से मरने वालों की दर 1.35 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.26 प्रतिशत है. सक्रीय मामले 0.39 प्रतिशत हैं. कोरोना एक्टिव मामलों में दुनिया में भारत अब 18वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के केस में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे अधिक मौत भारत में हुई है.

JNU में छात्र संगठनों के बीच फिर हुआ विवाद, ABVP ने दर्ज करवाया केस

लगातार छठवे दिन गिरे पेट्रोल डीज़ल के दाम, जानिए क्या है आज का भाव

देशभर में छाया शोक, नहीं रहे पद्म विभूषण से सम्मानित इतिहासकार-लेखक बाबासाहेब पुरंदरे

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -