ENG vs  SA - 19 साल बाद जीता इंग्लैंड 3-1 से किया सीरिज पर कब्ज़ा
ENG vs SA - 19 साल बाद जीता इंग्लैंड 3-1 से किया सीरिज पर कब्ज़ा
Share:

नई दिल्ली -इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार टेस्ट मैचो की सीरीज का आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है. अफ्रीका को 177 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है इसी के साथ इंग्लेंड 19 साल बाद कोई सीरिज अपने घर में हरा पाया है. इससे पहले 1998 से इंग्लैंड अपने घर में जीत नहीं पाया था . चार टेस्ट मैचो कि सीरिज के लास्ट मैच में अफ्रिका हार गया उसने इस सीरिज में एक ही मैच जीता . मैच के आखिरी दिन 380 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीका 202 रनों पर ऑल आउट हो गया जिससे इंग्लैंड यह सीरिज 3- 1 से जीत गया .

जीत के हीरो रहे मोईन अली ने शानदार गेंद बाजी की और अफ्रीका के बल्लेबाजो को काफी परेशान किया और पांच विकेट लिए. उनके अलावा तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी घातक गेंदबाजी की और तीन विकेट झटके, साथ ही स्टुअर्ट ब्रॉड और टॉबी रोनाल्ड जोंस ने एक-एक विकेट लिए. अफ्रीका कि शुरुआत अच्छी नहीं रही और जल्दी ही तीन विकेट गवा दिए दुप्लेसिस और अमला ने काफी देर तक लड़ाई लड़ी पर जीत नहीं दिला सके .

स्कोर बोर्ड -

इंग्लैंड की पहली पारी- 362 रन

जॉनी बेयरस्टो 99, बेन स्टोक्स 58, कगीसो रबाडा 91/4, केशव महाराज 58/2

दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी-

226/10, तेंबा बवुमा 46, हाशिम अमला 30, जेम्स एंडरसन 38/4, स्टुअर्ट ब्रॉड 46/3

इंग्लैंड की दूसरी पारी-

243/10, मोईन अली नॉटआउट 75, जो रूट 49, मोर्न मोर्केल 41/4, डुएने ओलाइवीर 38/3

दक्षिण अफ्रीकी की दूसरी पारी-

202/10, हाशिम अमला 83, फाफ डुप्लेसी 61, मोईन अली 69/5, 16/3

 

चीनी मिडिया की सुर्ख़ियो में भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह

जीत के बाद कोहली ने कहा हमने जीत की आदत बना ली है

हक्का नूडल्स खाकर किसने दी बधाई विजेंदर सिंह को जाने

पेशेवर मुक्केबाज अखिल और जीतेन्द्र ने जीते अपने अपने मुकाबले

श्रीलंका सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली खली से मिले तो क्या कहा

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -