नीरव मोदी की लग्जरी कारों को पीएनबी स्कैम के मुख्य आरोपी और भगोड़े हीरा कारोबारी आखिरकार खरीदार मिल ही गए. पहली असफल नीलामी के बाद मंगलवार को भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी की कारों की फिर से नीलामी की गई थी. इस बार नीलामी में मोदी की 7 कारों को शामिल किया गया था. नीलामी में 25 अप्रैल को हुई 12 कारें रखी गई थीं.
Bajaj Platina 110 में होगी H-Gear की क्षमता, जानिए कीमत
प्रवर्तन निदेशालय ने मंगलवार को 6 कारें नीलामी हुई थीं, जिनमें Rolls Royce Ghost और Porsche Panamera शामिल थीं. पिछले 25 अप्रैल को लगी बोली में Rolls Royce Ghost 1.33 करोड़ में और Porsche Panamera 54.60 लाख रुपये में बिकी थीं. प्रवर्तन निदेशालय का कहना था कि पिछली नीलामी में इनकी अच्छी कीमत नहीं लगाई गई थी, वहीं नीलामी में कई खरीदार पैसे जमा कराने में और सबसे ऊंची बोली लगाने वाले विफल रहे.
भारत में Bajaj की बिक्री इतने प्रतिशत बढ़ी
2010 मॉडल की इस बार हुई नीलामी में 24,439 किमी चली हुई रॉल्स रॉयस का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा गया, जबकि पोर्शे की न्यूनतम कीमत 60 लाख रुपये तय की गई, वहीं मर्सिडीज बेंज की न्यूनतम बोली 40 लाख रुपये रखी गई. लेकिन इस बार नीलामी में रॉल्स रॉयस 1.70 करोड़ रुपये में बिकी, जबकि पोर्शे की नीलामी में 60 लाख रुपये मिले. कुछ कारें ऐसी रहीं जिनकी नीलामी में बोली पिछली बार से भी कम लगी. इनमें Mercedes Benz GL 350 सिर्फ 48 लाख रुपये में बिकी, जबकि पिछली बार इस कार के 53.76 लाख रुपये मिले थे.वहीं होंडा ब्रियो 2.39 लाख रुपये में बिकी, जबकि पिछली बार 3.90 लाख रुपये मिले थे. इस बार टाटा इनोवा 8.70 लाख रुपये मिले, जबकि पिछली बार यह रकम 9.12 लाख रुपये थी और स्कोडा सुपर्ब को इस बार कोई खरीदार नहीं मिला, जबकि पिछली बार यह कार 7.02 लाख रुपये में बिकी थी. वहीं मामा मेहुल चौकसी की BMW X1 कार 11.75 लाख रुपये, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 18.06 लाख रुपये में बिकीं.
इन रंगो मे Yamaha MT-15 आई नज़र, ये होगी अन्य खासियत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 25 अप्रैल को लगी बोली में मेटल्स ऐंड स्क्रैप ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन (एमएसटीसी) को नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी की 13 लग्जरी कारों की ऑनलाइन नीलामी में 3.29 करोड़ रुपये रकम हासिल हुई थी. इससे पहले इनकम टैक्स विभाग ने नीरव मोदी की पेंटिंग्स की नीलामी की थी, जिसमें 59.37 करोड़ रुपये रिकवर हुए थे.
अगर बाइक खरीदने का सोच रहे है तो, ये ब्रांड हो सकते है बेस्ट
HF Deluxe IBS I3S से Bajaj Platina 110 H-Gear कितनी है सस्ती, जानिए तुलना