'देश में आपातकाल जैसे हालात', राहुल के समर्थन में आए CM सोरेन
'देश में आपातकाल जैसे हालात', राहुल के समर्थन में आए CM सोरेन
Share:

रांची: राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता ख़त्म किये जाने पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि दलों की वैचारिक भिन्नता अब बदले की भावना की लड़ाई बनती जा रही है। यही कारण है कि विपक्ष दलों के नेता भगवा दल के निशाने पर हैं। सीएम सोरेन ने इसे देश के लिए आपात काल की संज्ञा दी है।

ट्वीट करते हुए सीएम सोरेन ने कहा कि आज के अमृत काल में विपक्षी दलों के नेताओं को परेशान करने एवं चुप रखने के लिए भारतीय जनता पार्टी एवं केंद्र सरकार हर हथकंडे अपना रही है। लोकसभा से राहुल गांधी की अयोग्यता करार दिये जाने पर उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि केंद्र के लिए सियासी मतभेद आज के लिए बदले की भावना हो गयी है। आज के अमृत काल में भारतीय जनता पार्टी के लिए विपक्षी नेता निशाने पर हैं।

सीएम सोरेन ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कई बार अमृत काल शब्द का प्रयोग किया था। इसका मतलब बेहतर भविष्य की आशा व्यक्त करते हुए देश को आत्मनिर्भर बनाना एवं लोगों की उम्मीदें पूरी करना होना चाहिए, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि नए भारत में अमृत काल केवल भारतीय जनता पार्टी नेताओं के लिए है। पूरा विपक्ष एवं आम नागरिक के लिए आपात काल है।

CM ममता पर कार्टून शेयर किया तो बर्बाद हो गए 11 साल! राहुल मामले के बीच 'प्रोफेसर' की कहानी वायरल

आलवेदर रोड कटिंग के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 1 की मौत, 2 घायल

'हिंदू राष्ट्र' लिखा बैनर लगाने पर छिड़ी जंग, गिरफ्तार हुए ये नेता

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -