बर्लिन: एयर बर्लिन के एक विमान को आज बेहद ख़राब स्थितियों के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराना पड़ा क्योंकि उसके एक पंख में रबर के टुकड़े के कारण बड़ा छेद हो गया था। जब निचे मौजूद चालक दल के कर्मियों ने पायलटों को समस्या की सुचना नही दी, वे इस समस्या से अनजान उड़ान भर रहे थे। चालक दल के सदस्यों ने रनवे पर विमान के एक टायर का टूटा हुआ हिस्सा देखा। इसके बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया।
घटना कल डसेलडोर्फ और ग्रीक आइलैंड ऑफ कोज के बीच उड़ान भर रहे विमान में घटी जिसमें 171 यात्री और चालक दल के 7 सदस्य सवार थे। खबरों के अनुसार जब विमान ने डसेलडोर्फ से उड़ान भरी तो टायर से अलग होकर रबर के टुकड़ों ने पंख को नुकसान पहुंचाया। सूत्रों के मुताबिक विमान की परिचालन प्रणाली को कोई नुकसान नहीं हुआ और विमान में सवार मुसाफिरों को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है।