एलन मस्क ने बेच डाले Tesla के 79 लाख शेयर, क्या कंपनी भी बेचेंगे ?
एलन मस्क ने बेच डाले Tesla के 79 लाख शेयर, क्या कंपनी भी बेचेंगे ?
Share:

नई दिल्ली: Tesla के CEO एलन मस्क एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अभी मामला Twitter को खरीदने और फिर डील से पीछे हटने का चल ही रहा था कि उन्होंने इसी बीच Tesla के लाखों शेयर बेच दिए. मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मस्क ने 6.88 अरब डॉलर के 7.92 मिलियन (79 लाख) शेयर बेचे हैं. फाइनेंशियल फाइलिंग के हवाले से यह जानकारी सामने आई है. फाइलिंग से पता चलता है कि एलन मस्क ने 5 अगस्त से 9 अगस्त के बीच इन शेयरों का ट्रांजैक्शन किया है.

बता दें कि शेयरों की बिक्री इसलिए चौंकाती है कि मस्क पहले कह चुके हैं कि टेस्ला को बेचने का उनका कोई विचार नहीं है. ऐसे में यह सवाल उठता है कि उन्होंने इतनी भारी मात्रा में शेयर क्यों बेचे ? इस साल अप्रैल महीने के आखिर में एलन मस्क ने सोशल मीडिया पर कहा था कि ‘टेस्ला को भविष्य में बेचने की कोई योजना नहीं है’. जबकि हकीकत ये है कि उसी सप्ताह फाइनेंशियल प्लानिंग यानी कि SEC फाइलिंग में पता चला था कि टेस्ला और Spacex के CEO एलन मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी के शेयर थोक में बेच रहे हैं. यह बिक्री 8.4 अरब डॉलर की बताई गई थी.

सेंटी बिलिनेयर के नाम से विख्यात एलन मस्क आजकल Twitter के साथ चल रहे केस को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. सोशल नेटवर्किंग की इस बड़ी कंपनी को अधिग्रहण करने का अनुबंध हुआ था और इसके लिए 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से 44 अरब डॉलर की डील तय थी. मगर, मस्क ने इस डील को ठंडे बस्ते में डाल दिया. इसके बाद टि्वटर ने उनके खिलाफ कोर्ट का रुख किया है.

'सबके सामने आकर करो ना बहस...', ट्विटर के CEO ने खुलेआम Elon Musk को किया चैलेंज

गायों के दूध पर भी पड़ रहा लंपी वायरस का असर, पशुपालक परेशान, नहीं मिल रहा समाधान

यहां रात भर में 51% बढ़ गए पेट्रोल के भाव, आम जनता को सुबह उठते ही लगा झटका

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -