एलिजाबेथ की मौजूदगी का गवाह पेड़ दीमकों से नष्ट
एलिजाबेथ की मौजूदगी का गवाह पेड़ दीमकों से नष्ट
Share:

नई दिल्ली : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में लगा वह पेड़ पूरी तरह से नष्ट हो गया है जो महारानी एलिजाबेथ की मौजूदगी का गवाह बना हुआ था। बताया गय है कि पेड़ को दीमक लग गई थी और इस कारण पेड़ सड़-सड़कर पूरी तरह खत्म हो गया है। अब इस स्थान पर कुछ भी नहीं बचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महारानी ने इस संस्थान के शुभारंभ मौके पर मौजूद रहकर मुख्य परिसर में पौधा रौंपा था, वह समय के साथ पेड़ बन गया था। महारानी वर्ष 1961 के दौरान एम्स भवन के शुभारंभ अवसर पर यहां आई थी। इस अवसर पर भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद भी मौजूद थे। बताया गया है कि एम्स प्रशासन ने पेड़ पर ध्यान नहीं दिया था और इसके चलते दीमकों ने उसे नष्ट कर दिया।

हालांकि एम्स के निदेशक डाॅ. एमसी मिश्रा का यह कहना है कि हमने पेड़ की देखभाल की थी, लेकिन इसके बाद भी पेड़ में दीमक लग गई थी। उन्होंने बताया कि दीमक लगना हमारा दुर्भाग्य था, फिलहाल एम्स प्रशासन की ओर से इस स्थान पर नये पौधे लगा दिये है। बताया गया है कि महारानी एलिजाबेथ ने गुलमोहर का पौधा लगाया था।

आप पार्टी के विधायक भारती के खिलाफ एम्स की दीवार गिराने पर केस दर्ज

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -