हाथी ने वृद्ध को सूंड से उठाया, फिर हो गई दोनों की मौत

रायपुर: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जशपुर जिले में करंट लगने के कारण एक हाथी और 57 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी। जशपुर जिले के पुलिस अधिकारियों को सुचना मिली कि जिले के बागबहार पुलिस थाना क्षेत्र के बारदाड़ गांव में करंट लगने के कारण गुलाब तिग्गा और एक हाथी की मौत हो गयी है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बीती रात एक मादा हाथी ने बारदाड़ गांव में जमकर उत्पात मचाना शुरू कर दिया था।

जिसके बाद हाथी के उत्पात के कारण जब ग्रामीण अपने आप को बचाते हुए वहां से भाग रहे थे उसी दौरान गुलाब तिग्गा को हाथी ने घेर लिया और उसे अपने सूंड में उठा लिया। इस दौरान गुलाब खुली तार की चपेट में आ गया और दोनों की करंट लगने से मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुचाया।

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -