विद्युत खपत मामले में चीन में वृद्धि
विद्युत खपत मामले में चीन में वृद्धि
Share:

बीजिंग : विद्युत खपत को लेकर चीन में अगस्त माह में सकारात्मकता देखी गई है, जिससे चीन की आर्थिक गतिविधि में हो रहे सुधार का पता चलता है. इस मामले में राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन (एनईए) ने हाल ही में आंकड़े जारी किये है जिनसे यह सामने आया है कि अगस्त माह के दौरान विद्युत खपत पर 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और इसीके साथ यह 512.4 अरब किलोवाट प्रतिघंटा रही है. जबकि जुलाई माह के दौरान इसमें 1.3 फीसदी की गिरावट और जून माह के दौरान 1.8 फीसदी की प्रतिशत बढ़ोतरी देखी गई थी.

सूत्रों से यह जानकारी सामने आई है कि इस साल के शुरूआती 8 महीनों में कुल कुल विद्युत खपत को एक फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3680 अरब किलोवाट पर देखा गया है. जानकारी में यह बात भी सामने आई है कि अगस्त माह के दौरान प्राथमिक उद्योगों में विद्युत खपत में 2.3 फीसदी की मजबूती रही है जबकि द्वितीय उद्योगों में इसमें 0.7 फीसदी की तेजी रही है. इसके साथ ही इस बात से भी अवगत करवा दे कि इसी साल की दूसरी और तीसरी तिमाही के अंतर्गत चीन की विकास दर 7 फीसदी देखी गई है जोकि 2009 के बाद से सबसे कमजोर वृद्धि बताई जा रही है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -