Ford के इस पिकअप ट्रक ने खीचा 565 टन से ज्यादा का वजन
Ford के इस पिकअप ट्रक ने खीचा 565 टन से ज्यादा का वजन
Share:

दुनिया की अग्रणी वाहन निर्माता कंपनी Ford ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह इलेक्ट्रिक F-150 पिक-अप ट्रक बनाने की तैयारी कर रही है. हाल में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक का प्रोटोटाइप पेश किया. इसके साथ कंपनी ने यह भी बता दिया कि इलेक्ट्रिक होने के बावजूद यह पिक-अप ट्रक जबरदस्त पावरफुल है, क्योंकि यह 565 टच से भी ज्यादा वजन खींच सकता है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Ducati Diavel 1260 : ग्राहकों के लिए होगी दमदार बाइक, जानिए अन्य फीचर

रेल यार्ड पर कनाडा में सिर्फ एक फॉर्ड एफ-150 इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रक ने 10 डबल-डेकर फ्रेट रेल कारों (मालगाड़ी के डिब्बे) को खींच दिया. खास बात यह है कि इन 10 डबल-डेकर फ्रेट रेल कारों का वजन 450 टन से ज्यादा और इनकी लंबाई 300 मीटर से ज्यादा है. रेल कारों की लंबाई ऐसी 42 एफ-150 ट्रकों की लंबाई के बराबर है.

Hero Splendor ने हासिल किया नंबर 1 बाइक का खिताब, ये है पूरी सेल्स रिपोर्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इलेक्ट्रिक पिक-अप ट्रकों की क्षमता दिखाने के उद्देश्य से फॉर्ड ने कई मौजूदा F-150 (इलेक्ट्रिक नहीं) मालिकों के सामने यह कारनामा किया. इतना ही नहीं, इसके बाद कंपनी ने इससे भी एक कदम आगे बढ़कर नया कारनामा किया. फॉर्ड ने वहां मौजूद सभी 42 एफ-150 ट्रकों को फ्रेट रेल कारों में लोड कर दिया, जिससे वजन बढ़कर 565 टच से ज्यादा हो गया. हालांकि, इसके बाद भी इलेक्ट्रिक फॉर्ड एफ-150 पूरे वजन को 300 मीटर तक खींचने में सफल रहा. कंपनी ने इसका विडियो भी शेयर किया है. Ford F-150 (इलेक्ट्रिक नहीं) कंपनी के सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट्स में से एक है. फॉर्ड का कहना है कि एफ-150 पिछले 42 सालों से अमेरिका का सबसे ज्यादा बिकने वाला पिक-अप ट्रक है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक एफ-150 पिक-अप ट्रक की लॉन्चिंग की तारीख के बारे में कोई घोषणा नहीं की है. ऐसी संभावना है कि 2021 में यह बाजार में उतार दिया जाएगा. 

Hero Maestro Edge 125 की कीमत में आया उछाल, ये है लेटेस्ट प्राइस

विदेशी मार्केट में Royal Enfield की 650cc मोटरसाइकिल ने मचाया तहलका

Triumph Daytona Moto2 होगा पावरफुल बाइक, ये है अन्य फीचर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -