त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनावी दल हुआ रवाना
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए चुनावी दल हुआ रवाना
Share:

सिवनी/राजकिशोर पाठक: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 25 जून को जनपद पंचायत सिवनी व बरघाट के क्रमशः 368 व 253 पोलिंग बूथों पर मतदान होना है। इस चुनाव को संपन्न कराने के लिए शुक्रवार को पॉलिटेक्निक मैदान से मतदान दल रवाना हुआ। पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम से शुक्रवार की सुबह से मतदान दल को सामग्री का वितरण किया गया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस की टीम मौजूद रही तथा अधिग्रहीत की गई बसों को मैदान में खड़ा कर एक एक कर दल को चुनावी सामग्री के साथ रवाना किया गया। टीम में चार मतदान कर्मी, एक पुलिस बल व एक कोटवार शामिल हैं। साथ ही यहां लोगों के स्वास्थ्य के लिए जिला चिकित्सालय से स्वास्थ्य कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई।

 

सुबह 6:00 से 2:00 बजे तक व दोपहर 2:00 बजे से शाम तक स्वास्थ्य टीम में डॉक्टर, फार्मासिस्ट, वार्डवाय, वाहन चालक मौजूद रहे। तहसीलदार पीयूष दुबे ने बताया कि जनपद पंचायत सिवनी के लिए 368 मतदान केंद्र बूथ बनाए गए हैं जिसके लिए टीमों को रवाना किया गया। वहीं तहसीलदार अमित ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद पंचायत बरघाट के लिए बनाए गए 253 केंद्र के लिए भी दलों को रवाना किया गया है।

फर्जी तरीके से बैंक अकाउण्ट खोलकर लाखो का लेनदेन करने वाली गैंग का पर्दाफाश

बड़ी दुर्घटना पर भी चैन की नींद सो रहे शिवराज!

छोटे भाई की पत्नी का नौकरी करना शख्स को नहीं आ रहा था पसंद, उठाया ये खौफनाक कदम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -