129 नगरीय निकायों में चुनाव 17 अगस्त को
129 नगरीय निकायों में चुनाव 17 अगस्त को
Share:

हनुमानगढ़​ ​: प्रदेश में एक बार फिर नगरीय निकाय चुनावों का शोर सुनाई दे रहा है। इस दौरान जहां विभिन्न दलों ने अपने पार्षद और महापौर प्रत्याशियों का चयन प्रारंभ कर दिया है वहीं वार्डों में पार्टियों द्वारा चुनाव प्रचार अभियान की तैयारी होने लगी है। मामले में यह बात सामने आई है कि प्रदेश के 31 जिलों की 129 नगरीय निकाय में 17 अगस्त को चुनाव होंगे। नामांकन के लिए 1 अगस्त से 5 अगस्त तक का समय उम्मीदवारों को दिया जा रहा है मगर रविवार को नामांकन दाखिल नहीं किया जा सकेगा। चुनावी मतगणना 20 अगस्त को होगी। मतदान के लिए ईवीएम का उपयोग किया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार बाड़मेर और भरतपुर में चुनाव नहीं होंगे इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त रामलुभाया द्वारा चुनाव कार्यक्रमों की घोषणा की गई है दूसरी ओर आदर्श 

आचार संहिता भी लागू कर दी गई है। आचार संहिता लगने के बाद लोक महत्व की कोई भी नई घोषणा नहीं की जा सकेगी। बिना अनुमति झंडे बैनर पोस्टर न तो दर्शाए जा सकेंगे और न ही छपवाए जा सकेंगे। ऐसा कोई कार्य नहीं हो सकेगा जिससे वोटर प्रभावित हों। सरकारी और गैर सरकारी ईमारतों पर भी किसी तरह की प्रचार सामग्री नहीं लगवाई जा सकेगी। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -