राज्यसभा के लिए निर्वाचन 21 मार्च को
राज्यसभा के लिए निर्वाचन 21 मार्च को
Share:

नई दिल्ली : लगता है केंद्र सरकार के लिए 21 मार्च के बाद दिन कुछ आसान होंगे। दरअसल राज्यसभा की 13 सीटों के लिए 21 मार्च को चुनाव होगा। माना जा रहा है कि लोकसभा में बहुमत होने के चलते राज्यसभा में एनडीए का प्रभुत्व रह सकता है यदि ऐसा होता है तो सरकार को संसद में कोई भी बिल और विधेयक पारित करने में परेशानी नहीं होगी।

नगालैंड से एकमात्र सीट हेतु निर्वाचन दिया जाएगा। इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे नगा पीपुल्स फ्रंट के खेकिहो जिमोमी का नवंबर माह में निधन हो गया था, जिसके बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। राज्यसभा की 13 सीटों में 5 कांग्रेस के पास है जबकि अकाली दल के पास 2 और भारतीय जनता पार्टी के पास 2 सीटें हैं। एक सीट नगा पीपुल्स फ्रंट के पास है। इसे लेकर अधिसूचना 4 मार्च को जारी की जानी है।

अब इसका निर्वाचन 21 मार्च को होगा। दरअसल इन सीटों पर काबिज सांसद पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी, पूर्व कानून मंत्री अश्वनी कुमार और पूर्व चुनाव आयुक्त एमएस गिल को अपनी सीटें छोड़ना पड़ सकती हैं। माना जा रहा है कि ये सीटें एनडीए के खाते में जा सकती हैं। बहरहाल चुनाव आयोग निर्वाचन की तैयारियों में लगा है। 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -